IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम कई सारे खिलाड़ियों को मौका मिला है। भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज के बाद टी20आई सीरीज की शुरुआत होगी। टी20आई सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा।
IND vs BAN की सीरीज में से बाहर हो सकते हैं Riyan Parag और Ravi Bishnoi
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली आगामी टी20आई सीरीज से रियान पराग और रवि बिश्नोई बाहर हो सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया के प्लेइंग से बाहर किया जा सकता है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर इन दोनों को अंतिम 11 में शामिल से दूर रख सकते हैं। रियान पराग ने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में अपनी जगह पक्की नहीं है।
तीनों मैच से हो सकते हैं बाहर
टी20आई सीरीज में रियान पराग और रवि बिश्नोई को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सकता। चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की प्राथमिकता अब युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम में नए चेहरों को मौका देने की है। बिश्नोई ने अपनी शुरुआत शानदार की थी, लेकिन हाल के मैचों में उनका प्रदर्शन औसत रहा है। वहीं, पराग को भी ज्यादा मौके नहीं मिल पाए, और जब मिले, तब वह अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे।
इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रियान पराग और रवि बिश्नोई टीम से बाहर हो सकते हैं, वहीं नितीश कुमार रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती को सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। नितीश कुमार रेड्डी ने हाल ही में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दूसरी ओर वरुण केकेआर के अनुभवी स्पिनर हैं, को रवि बिश्नोई के स्थान पर लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. हार्दिक पांड्या के आइडल ने पाकिस्तान की कर डाली कुटाई, पड़ोसियों के खिलाफ ठोका 365 रन का तिहरा शतक