Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज और टीम इंडिया के सदस्य रियान पराग (Riyan Parag) के लिए अभी कुछ समय काफी अच्छा चल रहा है. जिसके चलते वो आसाम से पहले ऐसे खिलाड़ी बने है जो आईपीएल में कप्तानी कर रहे है. यही नहीं वो पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में बने हुए है और अब तो इस बार उनके चर्चा में बने होने का कारण एक फोटो है, जिसमें वो एक लड़की के साथ देखें जा सकते है तो चलिए जानते हैं कौन है वो मिस्ट्री गर्ल जिसके साथ रियान पराग बाहों में हाथ डाले हुए देखे जा रहे है.
तथाकथित फैन के साथ Riyan Parag खिंचा रहे हैं फोटो
आपको बता दें, कि रियान पराग की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें वो एक लड़की के साथ देखें जा सकते है. रियान पराग उस लड़की की बाँहों में हाथ डाले हुए खड़े हुए है. हालाँकि इस लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सोशल मीडिया फेसबुक पर एक फैन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था कि ये कोई फैन है.
रियान पराग इस समय आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे है. रियान पराग ने काफी कम समय में ही फैंस के मन में अपनी जगह बना ली है. रियान पराग और फैंस का मिलना ये काफी रोचक चर्चा बन गयी है. क्योंकि पिछले दिनों राजस्थान रॉयल्स का मैच कोलकता नाईट राइडर्स के साथ था. जिसमें राजस्थान की टीम दूसरी पारी में फील्डिंग कर रही थी.
रियान से मिलने ग्राउंड में घुसा फैन
रियान कोलकता के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे तहे तभी एक फैन मैदान के अंदर घुस गया था और उसने रियान पराग से न सिर्फ मिला था बल्कि उनेक पैर भी छुए थे. हालाँकि इस घटना के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लिखने में लगे हुए है कि रियान पराग पीआर करा रहे है.
आईपीएल में राजस्थान की हालत हैं खस्ता
राजस्थान रॉयल्स की हालत इस सीजन काफी ख़राब है. रियान ने सीजन के दो मैचों में अभी तक कप्तानी की है लेकिन टीम को दोनों मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. यहीं नहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम को अभी अपने रेगुलर कप्तान संजू सैमसन की कमी एक और मैच में खेलते हुए दिखेगी.