Riyan Parag

Riyan Parag: भारतीय टीम के होनहार युवा खिलाड़ियों रियान पराग को जिम्बाब्वे दौरे पर अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। हालांकि उन्हें अधिक मौके नहीं मिले। इतना ही नहीं, तीसरे मुकाबले के बाद इस 22 वर्षीय खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

वहीं इसी बीच पराग (Riyan Parag) ने क्रिकेट छोड़ एक नए काम में अपना हाथ आजमाने का फैसला कर लिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर इस समय वह जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को ये बड़ी जानकारी दी। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Riyan Parag ने इस नए काम में आज़माया अपना हाथ

Riyan Parag

विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल असम का ये युवा खिलाड़ी क्रिमिनल लॉयर यानि आपराधिक मामलों के वकील बन गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के बायो में इसका उल्लेख किया।

उनके फैंस रियान पराग का ये नया शौक देखकर दंग हो रहे हैं।हालांकि इससे पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी कभी साझा नहीं की थी। इसपर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं।

यहां देखें ट्वीट:

जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत

आईपीएल 2024 में रियान पराग (Riyan Parag) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने इस सीजन करीब 600 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। इसी परफॉर्मेंस को देखते ही भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिजर्व प्लेयर के तौर पर 22 वर्षीय क्रिकेटर को शामिल किया था।

वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में दाएं हाथ के बैटर को 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि इस दौरे पर उनकी किस्मत कुछ खास नहीं चमकी। दरअसल पराग को पहले दो टी20 मैचों के बाद अंतिम-11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। पहले मैच में वह केवल 2 रन ही बना सके थे। वहीं दूसरे टी20 मुकाबले में तो इस खिलाड़ी को बैटिंग करने का अवसर भी नहीं मिला था।

सीरीज जीतने उतरी है शुभमन गिल की टीम

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। हरारे इस मैच की मेजबानी कर रहा है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने की होगी।

 

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5वें टी20 से पहले टीम में शामिल किया गया LSG का घातक खिलाड़ी, दिग्गज क्रिकेटर को करेगा रिप्लेस