Asia Cup: आज क्रिकेट के जगत के लिए भारी दिन है। आज के सुबह से ही संन्यास का कारवां लगा हुआ है। एक के बाद एक लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास की खबरे दस्तख दे रही है। जिस कारण फैंस को एक के बाद एक झटका लग रहा है।
आज सुबह ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है वहीं पाकिस्तान के मध्य क्रम बल्लेबाज आसिफ अली ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब इन दोनो खिलाड़ियों के बाद एक और खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। रिजवान ने एशिया कप (Asia Cup) से पहले ही अपने क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया।
Asia Cup से पहले रिजवान ने किया संन्यास का ऐलान
एशिया कप (Asia Cup) को शुरु होने में अब केवल चंद दिनों में ही शेष रह गए हैं। 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। भारत की मेजबानी में यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। सभी देश ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है लेकिन यूएई (UAE) ने अभी तक इसके लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इसी बीच यूएई की टीम से एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल टीम के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी सीपी रिजवान (CP Rizwan) ने अब अपने इंटरनेशनल करियर का समापन कर दिया है। जिसमें उन्होंने कि संन्यास के बाद भी उनके मन से क्रिकेट के लिए प्रेम कम नहीं होगा।
UAE star cricketer CP Rizwan has announced his retirement from international cricket. 🏏🇦🇪”#CPRizwan #UAEcricket pic.twitter.com/Jcbj6B9shV
— Mr. Cricket UAE (@mrcricketuae) September 2, 2025
टीम से चल रहे थे बाहर
एक समय में यूएई के कप्तान रहे सीपी रिजवान पिछले कुछ समय से लगातार टीम से बाहर चल रहे थे। उन्हें बोर्ड द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जा रहे थे। जिससे परेशान होकर उन्होंने यह फैसला लिया है। उन्होंने अब टीम में वापसी का आस छोड़ दी थी। रिजवान ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने संन्यास की खबर दी। रिजवान अपन संन्यास के समय काफी भावुक दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि मैं बहुत ही बारी मन से यह निर्णय ले रहा हूं। मैने जितना भी समय टीम के साथ बिताया मुझे उस पर गर्व है। बता दें रिजवान केरल से ताल्लुख रखते थे।
यह भी पढ़ें: Fastest Fifties in ODIs: सबसे कम गेंद खेलकर अर्धशतक बनाने वाले 10 बल्लेबाज, Team India का कोई भी नाम शामिल नहीं
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
रिजवान ने अपने क्रिकेट करियर का अंत करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, “केरल के तेल्लीचेरी नामक एक छोटे से शहर से आने वाला एक लड़का, जिसका हमेशा से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का सपना था… 2014 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बड़े सपनों के साथ यूएई आया… रात में क्रिकेट खेलना और सुबह 8 से 6 बजे तक पूरा समय काम करना, कई चुनौतियाँ थीं। लेकिन ईश्वर की कृपा से यूएई का प्रतिनिधित्व करने और देश के लिए खेलने का अवसर मिला। जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूँगा। देश के लिए वनडे में शतक लगाने से लेकर टी20 विश्व कप में यूएई का नेतृत्व करने तक और ज़ाहिर तौर पर अपने साथियों के साथ मैदान पर और मैदान के बाहर ढेर सारी यादें… यह एक शानदार सफ़र रहा है…मैं सभी कोचों, टीम के साथियों, जिन कप्तानों के अधीन मैंने खेला, अपनी घरेलू टीमों के मालिकों, यूएई क्रिकेट बोर्ड, दोस्तों, परिवार को उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिसके बिना यह संभव नहीं होता…अब तक के सफ़र के लिए आभारी हूँ और आगे के सफ़र के लिए उत्साहित हूँ। धन्यवाद…”
रिजवान का क्रिकेट करियर
अगर सीपी रिजवान के किक्रेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अपने में कुल 42 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 27.88 की औसत से 948 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 18 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.84 की औसत से 323 रन बनाए हैं।
FAQs
सीपी रिजवान को किस प्रारूप में डेब्यू का मौका नहीं मिला था?
सीपी रिजवान ने कितने वनडे मैच खेले हैं?
यह भी पढ़ें: “हुक्का नहीं लगाता इसलिए…”, इरफान पठान ने सरेआम धोनी को सुनाई खरी-खोटी, बयान सुनकर माही फैंस हो जाएंगे आग बबूूला