Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RJ महवश और युजवेंद्र चहल का MMS वायरल! दोनों एक-दूसरे के होठों को काटते आए नजर

MMS

भारत के स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल को लेकर अभी कई तरह की खबरें चल रही है. अपने डाइवोर्स के कुछ दिनों बाद ही चहल RJ महवश के साथ भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मुक़ाबले को देखने के लिए दुबई आये थे. इस दौरान की दोनों की तसवीरें जम कर वायरल हुई.

वहीं अब RJ महवश और चहल का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. दरअसल दोनों का एक MMS वायरल हो गया है जो सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ तेज़ी से वायरल है. इस वीडियो में दोनों मदहोशी के आलम में एक दूर का होठ काटते हुए नज़र आ रहे हैं.

RJ महवश और चहल का वीडियो हुआ वायरल

MMS

RJ महवश और चहल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो RJ महवश के साथ बैठे हुए हैं और अचानक मैच के दौरान ही दोनों कुछ ऐसा कर देते हैं जो शायद किसी ने भी सोचा नहीं होगा. दरअसल दोनों ही अचानक से एक दूसरे को किस करने लगते हैं. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो गया.

वहीं आपको बता दें जो वीडियो RJ महवश और चहल का वायरल हो रहा है उसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है. वो पूरी वीडियो ही फेक है. दरअसल वो वीडियो AI के ज़रिये बनाई गयी है. लेकिन ये वीडियो देखने में इतनी रियल लग रही है की इसे कोई भी एक नज़र में नहीं पकड़ पायेगा.

चर्चा का विषय बने हुए हैं चहल

ये फेक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल है और लोग इसे जम कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वहीं अगर RJ महवश और चहल की बात करे तो दोनों इस वक़्त सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं. हलाकि अभी तक दोनों के बीच के रिश्तों का कुछ ख़ास खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन बावजूद इसके लोग इन्हे चहल की नई गर्लफ्रेंड मान रहे हैं.

बता दें हाल ही में चहल और धनश्री का तलाक़ हुआ है. इसके बाद पहला ऐसा मौका था जब चहल किसी लड़की के साथ दिखाई दिए थे. हलाकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं किया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-मुंबई और LSG को लगा बड़ा झटका, तीनों के स्टार प्लेयर्स IPL 2025 के मैचों से हुए बाहर

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!