रॉबिन मिंज की जीवनी (Robin Minz Biography In Hindi):
रॉबिन मिंज एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं. वह एक बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज और उन्होंने अंडर-19 और अंडर-25 में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने उन्हें ट्रेनिंग के लिए चुना था. वहीं, 2024 आईपीएल नीलामी में गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को 3.60 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है और अब वह आईपीएल में जलवा बिखेरने को तैयार हैं.
रॉबिन मिंज का जन्म और फैमिली (Robin Minz Birth and Family):
रॉबिन मिंज का जन्म 13 सितंबर 2001 को झारखंड के आदिवासी बहुल जिला गुमला में हुआ था. हालांकि, उनका बचपन रांची के नामकुम में बिता. उनके पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज, भारतीय सेना में थे और वर्तमान में रांची एयरपोर्ट पर कार्यरत हैं. उनकी मां का नाम एलिस तिर्की है, जो एक गृहणी हैं. रॉबिन की दो बहनें करिश्मा मिंज और रोसिता मिंज है. रॉबिन को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी. उन्होंने अपने आदर्श महेंद्र सिंह धोनी से प्रेरित होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
रॉबिन मिंज की बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:
रॉबिन मिंज का पूरा नाम | रॉबिन मिंज |
रॉबिन मिंज का उपनाम | रांची का Gayle |
रॉबिन मिंज का डेट ऑफ बर्थ | 13 सिंतबर 2001 |
रॉबिन मिंज का जन्म स्थान | गुमला, झारखंड, भारत |
रॉबिन मिंज की उम्र | 22 साल |
रॉबिन मिंज का धर्म | आदिवासी क्रिसच्न |
रॉबिन मिंज के कोच | चंचल भट्टाचार्य |
रॉबिन मिंज का बैटिंग स्टाइल | बाएं हाथ के बल्लेबाज |
रॉबिन मिंज के पिता का नाम | फ्रांसिस जेवियर मिंज |
रॉबिन मिंज की माता का नाम | एलिस तिर्की |
रॉबिन मिंज की बहन का नाम | दो बहनें (करिश्मा मिंज और रोसिता मिंज) |
रॉबिन मिंज की वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
रॉबिन मिंज की गर्लफ्रेंड का नाम | ज्ञात नहीं |
रॉबिन मिंज का लुक (Robin Minz’s Looks):
रंग | सांवला |
आखों का रंग | काला |
बालों का रंग | काला |
लंबाई | 5 फुट 9 इंच |
वजन | 70 किलोग्राम |
रॉबिन मिंज की शिक्षा (Robin Minz Education):
रॉबिन मिंज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रांची के नामकुम से प्राप्त की. उन्होंने मजरोलो कॉन्वेंट स्कूल, नामकुम से स्कूली पढ़ाई पूरी की है. रॉबिन ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में ही अपना पूरा समय दिया और रांची में प्रोफेशनल क्रिकेट सीखा.
रॉबिन मिंज की प्रारंभिक जीवन (Robin Minz Early Life):
रॉबिन मिंज जन्म के बाद से ही रांची के नामकुम में रहने लगे. रॉबिन जब आठ साल के थे, तभी से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. शुरुआत में वह जलावल की लकड़ी के बैट से क्रिकेट खेला करते थे. रॉबिन का क्रिकेट के प्रति समर्पण देखकर उनके पिता ने ही उसे रांची के नामकुम में प्रशिक्षण दिलाने का फैसला किया. रॉबिन ने अपनी क्रिकेट कोचिंग की शुरुआत नामकुम बाजार मैदान से की और फिर सेंट जेवियर स्कूल में कोचिंग की. उसके बाद उन्होंने सोनेट कोचिंग में प्रशिक्षण लिया. जहां उसने कोच चंचल भट्टाचार्या, एसपी गौतम और आसिफ हक के मार्गदर्शन में अपने खेल को निखारा.
नामकुम ग्राउंड में लगातार अभ्यास और पसीना बहाने के बाद रॉबिन ने गुमला जिला क्रिकेट टीम से मैच खेलना शुरू किया. इसके अलावा उसने स्थानीय टीमों के साथ भी कई मैचों में हिस्सा लिया. उसने लंबे-लंबे छक्के मारकर सभी को चौंका दिया था. जिसके बाद से लोग उन्हें रांची का गेल भी बुलाने लगे. रॉबिन मिंज ने झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 टीमों में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मैच खेला है. 2020-21 सीजन में, एक ओपन ट्रायल के दौरान, रॉबिन ने पहले अंडर -19 मैच में 60 रन बनाकर और पांच छक्के लगाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में हुए इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉबिन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. वह बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं. 2022 में, उन्होंने ओडिशा में एक टी20 टूर्नामेंट के दौरान 35 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए थे.
पिछले कुछ वर्षों में, रॉबिन के बल्ले से एक से बढ़कर एक पारियां आयीं. देवघर में उसने बैक टू बैक दो शतक जमाए थे. रॉबिन के प्रदर्शन से प्रभावित होकर पिछले साल आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रायल के लिए बुलाया था. लेकिन तब वह दिल्ली की टीम का हिस्सा नहीं बन सके. इसके बाद पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रॉबिन को ट्रायल में इंग्लैंड टूर के लिए चयनित किया था. जहां उसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. रॉबिन मिंज की तुलना उनके आदर्श एमएस धोनी से की जाती है.
इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- एमएस धोनी, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा
रॉबिन मिंज का आईपीएल करियर (Robin Minz IPL Career):
2023 आईपीएल नीलामी में रॉबिन मिंज अन्सोल्ड रहे थे. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते गए. जिसका फल उसे 2024 आईपीएल के मिनी ऑक्शन में मिला. 2024 आईपीएल नीलामी के दौरान, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने रॉबिन के लिए काफी देर तक बोली लगाई. 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर नीलामी में शामिल हुए रॉबिन मिंज के लिए दोनों फ्रेंचाइजी लगातार बोली लगाते गए और आखिरकार गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ रुपये की बोली लगाकर में रॉबिन मिंज को अपनी टीम में शामिल किया, जो उनके बेस प्राइस का 18 गुना है.
इसी के साथ रॉबिन मिंज झारखंड का पहला आदिवासी क्रिकेटर बन गया है, जो गुमला के छोटे से गांव से निकलकर क्रिकेट के सबसे ग्लैमरस फॉर्मेट आइपीएल तक पहुंचा है. एक इंटरव्यू में, रॉबिन के पिता ने बताया कि एमएस धोनी एक बार उनसे हवाई अड्डे पर मिले थे और उन्हें आश्वासन दिया था कि अगर आईपीएल 2024 की नीलामी में किसी भी टीम ने रॉबिन को नहीं चुना, तो धोनी यह सुनिश्चित करेंगे कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें चुने. अब रॉबिन इस मौके को अच्छे से भुनाना चाहेंगे और इंटरनेशनल मंच पर नाम कमाना चाहेंगे.
रॉबिन मिंज की गर्लफ्रेंड (Robin Minz Girlfriend):
झारखंड के युवा क्रिकेटर रॉबिन मिंज फिलहाल किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं, वह अभी सिंगल हैं. रॉबिन की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
रॉबिन मिंज की नेटवर्थ (Robin Minz Net Worth):
रॉबिन मिंज ने भले ही अपना बचपन आर्थिक अभाव में बिताया हो, लेकिन आज वह करोड़ों के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉबिन मिंज की कुल संपत्ति का सर्वाजनिक रूप से खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, 2024 आईपीएल नीलामी में गुजरात टाइटंस द्वारा 3.6 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद उनकी नेटवर्थ में वृद्धि देखी गई है. जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ेगा, रॉबिन का नेटवर्थ भी और बढ़ेगी.
रॉबिन मिंज के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Robin Minz):
- रॉबिन मिंज एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस द्वारा 3.6 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद आईपीएल के लिए चुने जाने वाले झारखंड के पहले आदिवासी लड़के के रूप में जाना जाता है.
- रॉबिन मिंज का जन्म 13 सितंबर 2001 को झारखंड के आदिवासी बहुल जिला गुमला में हुआ था. उनके पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज फौज में थे और वर्तमान में रांची एयरपोर्ट पर सिक्युरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं.
- जब रॉबिन दो साल का थे, तब उसके पिता घर आए और देखा कि रॉबिन छड़ी से कंकड़ मारने का प्रयास कर रहा है. तब उनके पिता ने लकड़ी के टुकड़े से बल्ला बनाया और बाजार से एक गेंद खरीदी और यहीं से उनकी क्रिकेट जर्नी शुरू हुई.
- कुछ समय बाद उनके पिता का तबादला रांची हो गया और परिवार शहर से 15 किलोमीटर दूर नामकुम में बस गया. जब रॉबिन ने स्कूल जाना शुरू किया तो वह अधिक सक्रिय रूप से क्रिकेट खेलने लगे.
- आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद, रॉबिन के पिता ने उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोतसाहित किया और पैसे उधार लेकर क्रिकेट किट और जरूरी चीजें उपलब्ध कराई.
- रॉबिन की माँ ने एक इंटरव्यू में बताया कि, जब वे शुरू में रॉबिन के लिए बल्ला और अन्य उपकरण खरीदने के लिए स्पोर्ट्स दुकान पर गए, तो उन्होंने लगभग 2000 रुपये खर्च करने के बारे में सोचा था. हालांकि, उन्हें यह जानकार आश्चर्य हुआ कि अकेले बल्ले की कीमत 5000 रुपये है. दुकानदार भी सोच रहा था कि क्या वे इसे वहन कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने कुछ पैसे उधार लिए और किट खरीदी.
- उन्होंने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता की भी खेलों में रुचि थी और एथलेटिक्स के प्रति उनके जुनून ने उन्हें सैन्य नौकरी तक पहुंचा दिया. जब सेना में भर्ती होने के बाद उनका परिवार रांची आ गया, तो रॉबिन ने क्रिकेट को अपना बना लिया.
- 2000 के दशक में बड़े होने वाले कई बच्चों की तरह, रॉबिन भी अपने शहर के महान क्रिकेटर एमएस धोनी की तरह बनने की ख्वाहिश रखते थे.
- एक इंटरव्यू में उनके पिता ने कहा था कि उन्हें क्रिकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन फिर भी वह उन्हें और उनकी बेटियों को पार्क में ले जाते थे और रॉबिन को गेंदबाजी कराते थे.
- दसवीं कक्षा तक अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, रॉबिन ने क्रिकेट में अपना करियर बनाने का फैसला किया और कुछ समय के लिए अपनी पढ़ाई रोक दी.
- रॉबिन ने रांची के सोनेट क्रिकेट क्लब में चंचल भट्टाचार्य, एसपी गौतम और आसिफ हक के मार्गदर्शन और कोचिंग में अपने खेल को निखारा.
- एक इंटरव्यू में, रॉबिन के कोच चंचल भट्टाचार्य ने, जो एक समय एमएस धोनी के कोच भी थे, उसकी तुलान धोनी से करते हुए कहा था कि ‘वह अभी धोनी नहीं है लेकिन जब धोनी पहली बार मेरे पास आए तो हमने देखा कि भले ही वह सिर्फ 10 रन भी बनाते हों, लेकिन छक्का जरूर लगाते थे. रॉबिन वही है. वे एक समान हैं. रॉबिन वह है जिसे हम हार्ड-हिटर कहते हैं.’
- बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज होने के नाते, उन्होंने अंडर-19 और अंडर-25 क्रिकेट में झारखंड के लिए खेला.
- 2022 में, उन्होंने ओडिशा में एक आमंत्रण टी20 टूर्नामेंट के दौरान 35 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए थे.
- आईपीएल नीलामी 2024 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच रॉबिन के लिए काफी देर तक घमासान चला. 20 लाख रुपये के बेस प्राइस से शुरू हुई बोली लगातार बढ़ती गई और अंत में गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ रुपये में रॉबिन मिंज को साइन किया.
- गुजरात टाइटंस द्वारा खरीदे जाने से पहले, उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स सहित कई आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ ट्रायल का प्रयास किया, लेकिन 2023 की नीलामी के दौरान अनसोल्ड रहे.
- एक इंटरव्यू में, रॉबिन के पिता ने साझा किया कि एमएस धोनी एक बार उनसे हवाई अड्डे पर मिले थे और उन्हें आश्वासन दिया था कि अगर आईपीएल 2024 की नीलामी में किसी भी टीम ने रॉबिन को नहीं चुना, तो धोनी यह सुनिश्चित करेंगे कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें चुने.
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको रॉबिन रिंज की जीवनी (Robin Minz Biography In Hindi) पसंद आई होगी. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
FAQs:
Q. कौन हैं रॉबिन मिंज?
A. रॉबिन मिंज झारखंड के युवा क्रिकेटर हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस द्वारा 3.6 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद आईपीएल के लिए चुने जाने वाले झारखंड के पहले आदिवासी लड़के के रूप में जाना जाता है.
Q. रॉबिन मिंज का जन्म कब और कहां हुआ?
A. रॉबिन मिंज का जन्म 13 सितंबर 2001 को झारखंड के आदिवासी बहुल जिला गुमला में हुआ था.
Q. रॉबिन मिंज के माता-पिता कौन हैं?
A. रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज फौज में थे और वर्तमान में रांची एयरपोर्ट पर सिक्युरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं. उनकी मां का नाम एलिस तिर्की है, जो एक गृहणी हैं.
Q. रॉबिन मिंज को 2024 आईपीएल ऑक्शन में किस टीम ने खरीदा?
A. आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा है.
Q. रॉबिन मिंज की गर्लफ्रेंड कौन हैं?
A. रॉबिन मिंज की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
ये भी पढ़ें- समीर रिज़वी की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य
ये भी पढ़ें- शुभम दुबे का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां