Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोच गंभीर पर भड़का उनका पुराना साथी खिलाड़ी, संजू सैमसन को ड्रॉप करने पर उठाए सवाल

कोच गंभीर पर भड़का उनका पुराना साथी खिलाड़ी, Sanju Samson को ड्रॉप करने पर उठाए सवाल

Sanju Samson: जब संजू सैमसन ने 2015 में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था, उसके बाद से साल 2023 तक उनको व्हाइट बॉल क्रिकेट में नियमित मौके नहीं मिले। कभी उनको किसी सीरीज के चुना जाता तो फिर कई सीरीज के लिए ड्रॉप कर दिया जाता था। हालांकि, जब जुलाई 2024 में गौतम गंभीर ने हेड कोच का पद संभाला तो जल्द ही सैमसन की टी20 टीम में वापसी हो गई।

ऐसा लगा कि अब संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह पक्की हो गई है, क्योंकि उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा था। हालांकि, एशिया कप में संजू से ओपनिंग स्पॉट छीन लिया गया और फिर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच उन्हें प्लेइंग 11 से भी ड्रॉप कर दिया गया। यही सिलसिला दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी चालू है, जहां सैमसन को पहले दो मैचों में बेंच पर ही रहना पड़ा है।

गौतम गंभीर पर पुराने साथी ने Sanju Samson को लेकर बोला हमला

कोच गंभीर पर भड़का उनका पुराना साथी खिलाड़ी, Sanju Samson को ड्रॉप करने पर उठाए सवाल

ओपनिंग में शुभमन गिल का प्रदर्शन टी20 में लगातार खराब ही देखने को मिल रहा है। इसके बावजूद गौतम गंभीर उन्हें ड्रॉप नहीं कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को बेंच पर रखा हुआ है। इस चीज को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस गंभीर को टारगेट कर रहे हैं। वहीं, अब केकेआर में गंभीर के ओपनिंग पार्टनर रह चुके रॉबिन उथप्पा ने भी उनके फैसले पर सवाल खड़े किए हैं।

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को ओपनिंग बल्लेबाज की पोजीशन से क्यों हटाया गया। उथप्पा ने ओपनर के रूप में सैमसन के द्वारा लगाए गए शतकों का जिक्र भी किया। स्टार स्पोर्ट्स पर उथप्पा ने कहा,

“मैं यह सवाल पूछना चाहता हूं कि अभिषेक और सैमसन की साझेदारी में ऐसी क्या बड़ी खामी थी कि उसे बदलना पड़ा? मैं समझता हूं कि सीरीज से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने कहा था कि शुभमन वास्तव में संजू को मौका मिलने से पहले टी२० टीम में थे। लेकिन जब संजू को मौका मिला, तो उन्होंने तीन शतक बनाए। टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले युवा खिलाड़ियों में वह पहले खिलाड़ी थे।”

“तो, आपके पास एक साबित किया हुआ ओपनिंग बल्लेबाज है, जिसका औसत इस समय अभिषेक शर्मा से थोड़ा कम है, और आपने उसे मध्य क्रम में भेजने का फैसला किया और फिर धीरे-धीरे उसे टीम से बाहर कर दिया। मेरा सवाल यह है कि उसने क्या गलत किया है? वह इस अवसर का हकदार है।”

ओपनर के रूप में संजू सैमसन (Sanju Samson) के हैं दमदार आंकड़े

संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया में पिछले साल से पूर्व टी20 में ओपनिंग के ज्यादा मौके नहीं मिले थे लेकिन श्रीलंका दौरे पर इस सिलसिले की शुरुआत हुई। उन्होंने 28 जुलाई 2024 से टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारत के लिए 13 पारियों में ओपनिंग की और इस दौरान 34.75 की औसत से 417 रन बनाए, जिसमें तीन जबरदस्त शतक भी शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 182.89 का रहा।

इतने धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद संजू सैमसन (Sanju Samson) को शुभमन गिल के आते ही ओपनिंग से हटा दिया गया और अब तो उन्हें प्लेइंग 11 में भी मौका नहीं दिया जा रहा है। गिल का प्रदर्शन एशिया कप से ही खराब चल रहा है और तब से उनके बल्ले से टी20 इंटरनेशनल में एक भी अर्धशतक नहीं आया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दोनों ही मैच में उन्होंने निराश किया और पहले ही ओवर में आउट हो गए। ऐसे में उनके खराब प्रदर्शन के कारण सैमसन को प्लेइंग 11 में लाने की मांग हो रही है।

FAQs

गंभीर के किस पुराने साथी ने सैमसन को लेकर हमला बोला है?
रॉबिन उथप्पा
संजू सैमसन ने अपना आखिरी टी20 कब खेला था?
31 अक्टूबर 2025

यह भी पढ़ें: पिछली 20 पारियों से फ्लॉप चल रहे भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव, मात्र 13 का औसत और बना पाए सिर्फ 227 रन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!