Robin Uthappa

Robin Uthappa: टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT सीरीज खेला है जिसमें उन्हें 3 -1 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय ड्रसिंग रूम से विवादित खबरें आने लगी थी।

ड्रसिंग रूम से खिलाड़ियों और कोच के बीच कुछ अनबन की खबर आ रही थी। इन विवादों ने स्पिनर रविचंद्र अश्विन के अचानक संन्यास के बाद तुल पकड़ा। हालांकि अब पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने इस पर मीडिया से बात करते हुए कुछ ऐसी बाते कह दी हैं जिस पर एक बार फिर से विवाद ने जन्म ले लिया है।

Robin Uthappa ने ‘Mr Fix-it’ का बताया नाम

Robin Uthappa

बता दें पिछले दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की हार के बाद से टीम में मतभेद कि खबरें आने लगी थी। साथ ही ‘Mr Fix-it’ की बात होने लगी थी। बता दें सीरीज हारने बाद रिपोर्ट आई थी कि टीम का खिलाड़ी टीम आंतरिम रूप से टीम का कप्तान बनना चाहता है।

रोहित की खराब कप्तानी के कारण कहा जा रहा था कि वह खिलाड़ी चाहते हैं कि मैनेजमेंट उन्हें कप्तान बनाए। रॉबिन ने उस खिलाड़ी का नाम उजागर किया है। उन्होंने कहा कि वह टीम का कोई सीनियर प्लेयर है। वह केएल राहुल भी हो सकते हैं और विराट कोहली भी हो सकते हैं।

जानिए Robin Uthappa ने क्या कहा

पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने ‘Mr Fix-it’ वाले मामले पर एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि, ” लोगो को लगता है कि यह केवल अटकलें हैं लेकिन धुंआ तभी उठता है जब आग लगी हो।” उथप्पा का सीधा इशारा था कि टीम में इससे लेकर विवाद चल रहे हैं।

लेकिन उनसे पूछे जाने पर उन्होंने बार-बार इंकार किया कि उन्हें ‘Mr Fix-it’ खिलाड़ी के बारे में नहीं पता हैं। हालांकि उन्होंने बात में कहा कि यह केएल राहुल और विराट कोहली दोनो में से कोई भी हो सकता है। राहुल को कई लोग सीनियर खिलाड़ी नहीं मानते हैं लेकिन राहुल भी टीम में पिछले 8-9 साल के खेल रहे हैं, इस लिहाज से वह भी सीनियर खिलाड़ी हुए।

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया में होगी वापसी! चोटिल बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा सकते दुबई