Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रॉबिन उथप्पा का गौतम गंभीर पर निशाना, रोहित-विराट के समर्थन में बोले—तजुर्बा दुकान से नहीं खरीदा जाता

Robin Uthappa का गौतम गंभीर पर निशाना, रोहित-विराट के समर्थन में बोले—तजुर्बा दुकान से नहीं खरीदा जाता

Robin Uthappa Slams Gautam Gambhir: रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर अभी भी स्थिति साफ़ नहीं हुई है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में अच्छा किया, इसके बावजूद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अभी तक यह नहीं कंफर्म किया है कि इन्हें स्क्वाड में चुना ही जाएगा।

रोहित-विराट को लेकर गंभीर ने भले ही स्थिति अभी साफ़ न की हो लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का मानना है कि इन दोनों को निश्चित रूप से वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना चाहिए। इसके पीछे उन्होंने अहम वजह का भी जिक्र किया है।

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने रोहित-विराट को 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए बताया जरूरी

Robin Uthappa का गौतम गंभीर पर निशाना, रोहित-विराट के समर्थन में बोले—तजुर्बा दुकान से नहीं खरीदा जाता

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले लिया है। अब ये दोनों सिर्फ एक फॉर्मेट में ही खेलते हैं। इसी वजह से इनके लिए लगभग दो साल बाद होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खुद की फॉर्म और फिटनेस को बनाए रखना मुश्किल बताया जा रहा था। हालांकि, इन दोनों ने हाल ही में अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी फॉर्म से अपने आलोचकों को जवाब देने के काम किया है। रोहित ने तो खुद का वजन काफी कम कर लिया है और बल्लेबाजी में भी अपना अप्रोच बदला है।

दूसरी तरफ, विराट कोहली की फिटनेस पर तो कभी सवाल ही नहीं रहा है। उनकी बल्लेबाजी फॉर्म पर शक किया जा रहा था लेकिन वह लगातार बड़ा स्कोर बना रहे हैं। राजकोट वनडे से पहले उन्होंने लिस्ट ए में फिफ्टी प्लस के लगातार सात स्कोर बनाए थे, जिसमें तीन शतक भी थे।

ऐसे में रोहित-विराट की फिटनेस और प्रदर्शन को देखते हुए, रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने अप्रत्यक्ष रूप से गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए, इन्हें 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खिलाए जाने की बात कही है।

रोहित-विराट के समर्थन में बोले रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)

स्पोर्ट्स तक के खास शो में आकाश चोपड़ा के साथ मौजूद रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए जरूरी बताया और कहा कि इनके पास जो अनुभव है, वो आपको किसी दुकान पर नहीं मिलेगा।

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने कहा,

“रोहित और विराट को 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए। अनुभव दुकान में खरीदा नहीं जा सकता। वे बड़े मंचों से वाकिफ हैं और पहले भी बड़े टूर्नामेंट में अच्छा कर चुके हैं। वे बेहद प्रेरित हैं क्योंकि एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं, अच्छा खेल रहे हैं और उनके बारे में चिंता की कोई बात नहीं है। उन पर जो भी संदेह जताए जा रहे थे, उन्होंने दूर कर दिया है। ऐसे में जब आपके पास इतनी क्षमता वाले खिलाड़ी हैं, जो अच्छा खेल रहे हैं और आपके जो संदेह थे, उनको भी दूर कर दिया है तो इन्हें खेलना चाहिए।”

बता दें कि इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेल रहे हैं। हालांकि, इस सीरीज के बाद दोनों को टीम इंडिया की तरफ से खेलने के लिए कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि भारत की अगली वनडे सीरीज आईपीएल 2026 के बाद है।

FAQs

अगला वनडे वर्ल्ड कप कब खेला जाना है?
2027
रोहित-विराट किसके खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं?
न्यूजीलैंड

यह भी पढ़ें: रोहित नहीं विराट हैं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज, देखें टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!