Rohit-Agarkar are being unfair to the driver's son, he is making a splash in domestic cricket, still not letting him make his debut in Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के कार्यकाल में अब तक कई खिलाड़ियों में टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू किया है। लेकिन कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम इस ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बीते काफी सालों से घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहा है। मगर इसका बावजूद टीम इंडिया (Team India) की ओर से डेब्यू नहीं कर पा रहा है।

इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा डेब्यू का मौका

Akshay Karnewar

दरअसल, जिस खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) की ओर से डेब्यू का मौका नहीं मिल पा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि विदर्भ के अक्षय किसनराव कर्णेवार (Akshay Kisanrao Karnewar) हैं। मालूम हो कि अक्षय कर्णेवार एक तेज स्पिन गेंदबाज हैं और दोनों हाथों से गेंदबाजी कर लेते हैं। उनमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी पड़ी है।

काफी प्रतिभाशाली हैं अक्षय कर्णेवार

मालूम हो कि अक्षय कर्णेवार की उम्र 32 साल है और उन्होंने साल 2015 में ही घरेलू क्रिकेट में कदम रख दिया था। तब से वह लगातार खेलते दिखाई दे रहे हैं। वह दाएं हाथ से ऑफब्रेक और बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते दिखाई देते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अब तक 100-110 से अधिक मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

कुछ ऐसा है अक्षय कर्णेवार का प्रदर्शन

अक्षय कर्णेवार ने अब तक 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान इसकी 31 पारियों में उन्होंने 38 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 47 रन देकर 6 विकेट रहा है। वहीं 51 लिस्ट ए मैचों की 51 पारियों में उन्होंने 69 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 4/13 रहा है।

इसके साथ ही साथ उन्होंने 64 टी20 मैचों की 63 पारियों 62 विकेट लिए हैं। 20 ओवर फॉर्मेट में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 5 रन देकर 4 विकेट रहा है। बताते चलें कि अक्षय कर्णेवार के पिता एक बस ड्राइवर हैं और वह एक काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

यह भी पढ़ें: किसी को पत्नी से मिला धोखा, तो किसी ने खुद छोड़ा साथ, ऐसी है तलाकशुदा खिलाड़ियों की प्लेइंग 11