Rohit

टीम इंडिया में खेले कई खिलाड़ियों का करियर अजित अगरकर और रोहित शर्मा (Rohit)  की जोड़ी ने मिल कर डूबा दिया. अब ऐसा मामला यह तक आ गया है कि ये जोड़ी एक एक मुकाबला खेलने के लिए तरस रही है. ऐसा नहीं है कि इन खिलाड़ियों के पास कोई अनुभव नहीं है, ये तीनों ही खिलाड़ी अनुभव से भरे हुए हैं फिर भी इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है.

इन खिलाड़ियों के नाम कई शानदार रिकार्ड्स भी दर्ज है. लेकिन भारतीय टीम का हिस्सा होने के लिए ये खिलाड़ी मिन्नतें कर रहे हैं, और हार पछता कर जल्द ही संन्यास का ऐलान करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वो तीन खिलाड़ी जो लेने जा रहे हैं संन्यास.

पुजारा, रहाणे और उमेश यादव ले सकते हैं संन्यास

टीम इंडिया में हर किसी को जगह मिल पाना इतना आसान नहीं होता है, कुछ खिलाड़ी अनुभव के बावजूद टीम का हिस्सा नहीं बन पाते हैं. ऐसी ही सूची में नाम है इन तीन खिलाड़ियों का. दरअसल हम बात चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव की कर रहे हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों का आंकड़ा भी शानदार है लेकिन फिर भी बड़े मुकाबलों में इन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल रहा है.

कैसा है पुजारा का रिकॉर्ड?

अगर चेतेश्वर पुजारा की बात करे तो चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में शानदार योगदान रहा है. वो टेस्ट के काफी बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं. साथ ही पुजारा को अनुभव भी है. पुजारा ने अब तक कुल 103 टेस्ट के मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 176 इनिंग खेलते हुए 43.60 की एवरेज से 7195 रन बनाए हैं. पुजारा के नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है.

कैसा है रहाणे का रिकॉर्ड?

अजिंक्य रहाणे भी टेस्ट और वनडे के शानदार खिलाड़ी हैं. रहाणे ने कई मौकों पर अपनी काबिलियत को साबित भी किया है. रहाणे ने भारत के लिए कुल 85 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 87 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 35.36 की एवरेज से 2962 रन बनाए हैं. रहाणे के नाम 3 शतक और 24 अर्धशतक शामिल है.

उमेश यादव का रिकॉर्ड भी है शानदार

उमेश यादव भारतीय टीम के शानदार तेज गेंदबाज हैं. उमेश यादव के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. उमेश यादव ने भारत के लिए कुल 75 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 6.01 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 106 विकेट चटकाए हैं.

बता दें लगातार टीम से बाहर होने के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि ये तीनों ही खिलाड़ी जल्द ही टीम से संन्यास ले सकते हैं. हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये खिलाड़ी संन्यास लेते है या टीम इंडिया में अपना नाम आने का इंतेज़ार करते हैं.

ये भी पढें: पहले दो मुकाबले हारकर भी फाइनल खेल सकती है पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ ‘कुदरत का निजाम’