Posted inक्रिकेट न्यूज़

बड़े ही बदकिस्मत हैं रोहित-धोनी, 5-5 ट्रॉफी जीती, 5-6 हज़ार रन बनाए, लेकिन आज तक हासिल नही किया ये खास मुकाम

Rohit-Dhoni

IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. IPL की शुरुआत में ही कई बड़े और अहम मुकाबले खेले गए है. इन मुकाबलों में से एक मुकाबला था चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का. ये मुकाबला बेहद दिलचस्प हुआ. चेन्नई और मुंबई दोनों टीमों ने ही 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. मुंबई ने जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में खिताब जीता तो वहीं चेन्नई ने दोनों के रहते जीता. दोनों ही खिलाड़ी टीम के मजबूत कड़ी माने जाते हैं. लेकिन हैरत की बात ये है कि इन खिलाड़ियों ने अब तक वो मुकाम हासिल नहीं किया जिसके ये हकदार हो सकते थे.

दोनों खिलाड़ी को नहीं मिली ये सफलता

Rohit-Dhoni

रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक है. एक ओर जहां धोनी टीम को अच्छी तरह से मैनेज करते हैं वहीं रोहित भी टीम में अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं. लेकिन अफसोस इस बात की है कि ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में कभी टॉप स्कोरर की सूची में नहीं रहे. इन दोनों खिलाड़ियों के सिर पर आज तक ऑरेंज कैप नहीं सज पाया. कुछ मैचों के लिए भले ही इन्होंने पहना हो लेकिन अंत आते आते तक ये इस खिताब को हासिल नहीं कर पाए.

आज तक नहीं पहना ऑरेंज कैप

रोहित की एक से बढ़ कर एक शानदार पारियां रही है, लेकिन ये खिलाड़ी इतना अनलकी है कि इसके सिर पर आज तक ऑरेंज कैप नहीं सज सका है. वहीं इस सीजन भी रोहित की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है. चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में रोहित 0 रन बना कर आउट हो गए थे. ऐसे में इस बार भी वो ऑरेंज कैप की रेस से अभी तक बाहर हैं. वहीं अगर बात महेंद्र सिंह धोनी की करे तो धोनी भी अभी ऑरेंज कैप की रेस से काफी दूर हैं.

धोनी का मुंबई के खिलाफ भी खाता नहीं खुला है. उन्होंने महज़ दो गेंदे ही खेली है. हालांकि अभी ये कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि ये दो खिलाड़ी इस रेस का हिस्सा बन सकते हैं या नहीं. आने वाला वक्त हैं इन दोनों की किस्मत तय करेगा.

ये भी पढ़ें: BCCI ने खोज लिया टीम इंडिया का ODI कैप्टन, गिल-हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी संभलेगा अब जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!