England Test Series : चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की नज़र टेस्ट में अपने दबदबे को बढ़ाने की है. टीम की नज़र वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) में जीत हसील करने की है. टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की आग़ाज़ करने जा रही है.
वहीँ अब ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ने जा रही है. टीम इंडिया का एक खिलाड़ी
शामिल नहीं होने वाला है. वहीँ इस खिलाड़ी के बहार होने की खबर ने फैंस के दिन तोड़ दिए हैं. आइये आपको बताते हैं की आखिर वो खिलाड़ी है कौन.
ये खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कई खलाड़ियों की वापसी होने जा रही है. इसी दौरे के लिए एक नाम खूब आगे आ रहा था, इस दौरे पर इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का नाम आगे आ रहा था की इशांत इस दौरे पर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है की इशांत की इस दौरे पर वापसी नहीं होने वाली है.
दरअसल गुजरात और हैदराबाद के बीच हुए मुक़ाबले में इशांत शर्मा को चोट आयी है. अपने स्पेल के आखिरी ओवर में इशांत फॉलो थ्रो में गिर गए थे जिसमे बाद उन्हें एंकल में चोट कि खबर है. अब देखना होगा की वो आगे के मुक़ाबले को खेल पाते हैं या नहीं.
कैसा रहा इशांत का ये सीजन?
अगर इशांत शर्मा के इस आईपीएल (IPL) सीजन की बात करे तो इशांत का ये सीजन कुछ ख़ास नहीं गया है. इशांत को इस सीजन गुजरात की टीम ने अपने साथ जोड़ा. इशांत को गुजरात की टीम ने मौका भी दिया लेकिन इशांत वैसे प्रदर्शन नहीं दिखा पाएं जिसके लिए वो जाने जाते हैं. इशांत ने गुजरात के लिए इस सीजन कुल 7 मुक़ाबले खेले हैं.
इन 7 मुक़ाबलों में इशांत ने 11.18 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 4 विकेट ही अपने नाम किये हैं. इशांत का स्ट्राइक रेट 27.5 का रहा है. अगर उनके औसत की बात करे तो 51.25 का उनका औसत रहा है.
ये भी पढ़ें : PBKS vs LSG MATCH PREVIEW IN HINDI: इस टीम को मिलेगी जीत, जानें बारिश की वजह से मैच होगा रद्द या नहीं
कैसे हैं इशांत के टेस्ट में आंकड़ें
इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने टीम इंडिया के लिए 100 से भी ज़्यादा टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं. इशांत ने अबतक कुल 105 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 188 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 3.15 की इकॉनमी से 311 विकेट हासिल किये हैं. उनका स्ट्राइक रेट 61.6 का है. वहीँ उनकी औसत को देखीं तो वो 32.40 की है. अब देखने वाली बात होगी की उनकी वापसी हो पाती है या नही.
ये भी पढ़ें : GT से हार के बावजूद प्लेऑफ में SRH के जाने के खुले हैं रास्ते, बस अब करना होगा Pat Cummins को मात्र ये काम