Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: अगले साल 19 फरवरी से क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होगी। जिसका शेड्यूल अभी तक नहीं आया है। टूर्नामेंट को शुरु होने में 3 महीने से भी कम का समय बचा है। हालांकि अब टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो सकता है।

भारतीय चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी से ही तैयार है। हालांकि इसके लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। बीसीसीआई जल्द ही इसका ऐलान कर सकती है लेकिन इससे पहले आईए जानते हैं इस टूर्नामेंट के लिए क्या हो सकती है टीम इंडिया-

Champions Trophy 2025 का हिस्सा नहीं होंगे रोहित-शमी

Champions Trophy 2025

बता दें आगामी 19 फरवरी से क्रिकेट के एक बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए अभी तक टीम का ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन पहले ही यह रिपोर्ट्स आ रही है कि भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे।

बता दें कि रोहित मौजूदा समय में अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे हैं। वह फॉर्म में नहीं चल रहे हैं जिस कारण उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा शमी अपनी चोट से पूरी तरह रिकवर नहींं कर पाए हैं जिस कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

क्या हार्दिक के हाथ में होगी टीम की कमान

बता दें अगर रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का हिस्सा नहीं होते हैं तो टीम में मैनेजमेंट बतौर कप्तान हार्दिक पर विश्वास दिखा सकती है। हार्दिक ने इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए कप्तानी की है। हार्दिक को बड़े टूर्नामेंट का अनुभव भी है जिसका फायदा टीम को होगा।

Champions Trophy 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीपर यादव,अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

नोट: बता दें कि फिलहाल अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। ये लेखक की अपनी निजी राय है।

यह भी पढ़ें: ग़मगीन हुआ पूरा क्रिकेट जगत, साल 2025 से पहले पूरे 52 क्रिकेटर्स की हुई मृत्यु, नम आँखों से रोहित-कोहली ने दी श्रद्धांजलि