Rohit and Virat are out, this youngster is made the captain, a weak 15-member Indian team announced for the West Indies Test series!

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद खेली थी, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे कई सीनियर खिलाड़ी खेलते दिखाई दिए थे।

लेकिन अब खबर आ रही है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने जा रही अगली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी एक युवा खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करता दिखाई दे सकता है।

वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलगी Team India

Indian Test Team

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ अपनी अगली सीरीज अगले साल अक्टूबर के महीने में खेलनी है, जोकि भारत में खेली जाएगी। इस भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन, रविन्द्र जड़ेजा, केएल राहुल जैसे कई खिलाड़ी खेलते दिखाई नहीं देंगे। रिपोर्ट्स ने अनुसार इस सीरीज में टीम को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल सकते हैं।

शुभमन गिल को बनाया जा सकता है कप्तान

मालूम हो कि बीसीसीआई शुभमन गिल को बीते काफी समय से कप्तानी के लिए तैयार कर रही है। हाल ही में उन्हें वाइट बॉल टीम का कप्तान और उपकप्तान भी बनाया गया था। ऐसे में आने वाले समय में वह टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान भी बनाए जा सकते हैं। चूंकि रोहित शर्मा को लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर किया जा सकता है। खबरों की मानें तो वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में इंडिया की ओर से ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, आकाशदीप, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और मोहम्मद सिराज। 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…’,इंग्लैंड के खिलाफ केन विलियमसन के बड़े भाई ने दिखाया रौद्र रूप, मात्र 39 गेंदो में बॉलर्स को रुलाते हुए ठोका सबसे तेज दोहरा शतक