rohit-captain-bumrah-vice-captain-indias-team-announced-for-3-match-odi-series-against-england-rahul-iyer-out

Ind Vs Eng: टीम इंडिया (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. सेलेक्टर्स जल्द ही इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं. इस सीरीज से पहले कुछ बड़े खिलाडियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है.

रोहित शर्मा हो सकते हैं कप्तान

रोहित कप्तान-बुमराह उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की ODI सीरीज के लिए भारत की टीम घोषित! राहुल-अय्यर बाहर 1

Advertisment
Advertisment

इस सीरीज के लिए टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. रोहित अभी वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान है. जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया जा सकता है. बुमराह को हाल ही में टेस्ट मैचों में भी उप कप्तान बनाया गया है और उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अब वनडे में भी उप कप्तान का पद भार सँभालने को दिया जा सकता है.

राहुल और अय्यर हो सकते हैं बाहर

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने वाले दो मुख्य बल्लेबाज के एल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम से ड्राप किया जा सकता है. वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया ने ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले है, लेकिन उसमें भी इन् दोनों का प्रदर्शन ख़राब रहा है, जिसकी वजह से इन्हे टीम से ड्राप किया जा सकता है.

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ जो वनडे सीरीज खेली थी उसके भी आखिरी मैच में राहुल को ड्राप कर दिया गया था. इन दोनों को टीम से ड्राप करके ऋषभ पंत और शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है. शिवम पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे है जिसकी वजह से वो टीम से बाहर चल रहे है. जबकि ऋषभ की टेस्ट में फॉर्म को देखते हुए उन्हें एक बार फिर वनडे में मौका दिया जा सकता है.

कब कब होने हैं मैच

आपको बता दें, कि इंग्लैंड और इंडिया के बीच इस सीरीज में तीन वनडे मैच खेले जायेंगे. सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जायेगा, सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, शिवम् दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, रियान पराग, कुलदीप यादव, आकाशदीप, मोहममद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. पाक विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने बल्ले से मचाया कोहराम, इतिहास रचते हुए खेली 224 रन की पारी