टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को इस साल इंग्लैंड का टूर करना है. इस टूर में इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. ये टेस्ट सीरीज जून से लेकर अगस्त के महीने तक खेली जाएगी. जिसके लिए तारीखों का ऐलान हो गया है.
ये सीरीज दोनों टीमों के लिहाज से काफी अहम है क्योंकि इससे ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भविष्य तय होगा. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.
ऋतुराज को मिल सकता हैं डेब्यू करने का मौका
इस सीरीज में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है. ऋतुराज गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में लम्बे समय से रन बना रहे है इसलिए उनकी टीम में जगह दी सकती है. ऋतुराज को ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज में कप्तान बनाकर भी भेजा गया था और अब उनको इंडिया ए की जगह इंडिया की टीम में जगह दी जा सकती है.
वरुण को मिल सकता हैं Team India में मौका
वहीँ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को स्पिन के जादू से नाचने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में जगह दी जा सकती है. वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और वो उस सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज भी बने थे. वरुण की गेंदबाजी के समाने इंग्लैंड क बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे जिसके चलते उनको वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था उसमें भी इंग्लिश बल्लेबाज उनको खेल नहीं पा रहे थे इसलिए वो अपना विकेट गवां रहे थे और अब उनकी इसी कमजोरी का फायदा उठाने के लिए वरुण को टीम में शामिल किया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहममद शमी, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.