Rohit (captain), Varun Chakraborty, Harshit Rana, Karun Nair.... New 15-member Team India going to Dubai for Champions Trophy revealed!

Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत में अब गिनती के दिन बचे हुए हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने बीते महीने ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था। मगर अब अंतिम समय पर इसमें कई बड़े बदलाव हो सकते हैं।

हालियां जानकारी के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) के साथ ही साथ हर्षित राणा (Harshit Rana) और करुण नायर (Karun Nair) की भी एंट्री हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की अंतिम 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।

वरुण, राणा और करुण नायर को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर सकती है और उस टीम में वरुण चक्रवर्ती के साथ ही साथ हर्षित राणा और करुण नायर को मौका मिल सकता है। वरुण को वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar), हर्षित को चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और करुण को आउट ऑफ़ फॉर्म केएल राहुल (KL Rahul) के जगह स्क़ॉड का हिस्सा बनाया जा सकता है।

कल हो सकता है बड़ा ऐलान

rohit sharma and ajit agarkar

बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) के नई स्क्वॉड का ऐलान कल 12 फरवरी को किया जा सकता है। चूंकि इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल यानी आईसीसी (ICC) ने टीम में बदलाव की लास्ट डेट 12 फरवरी निर्धारित की है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि इन 3 खिलाड़ियों की टीम में एंट्री होगी या नहीं। चूंकि रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं। हालांकि जब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की नई टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवींद्र जड़ेजा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हैं नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया! रोहित(कप्तान), चक्रवर्ती, हर्षित राणा, करुण नायर, कोहली…