इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रोहित ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, 3 भारतीय खिलाड़ियों को दिया डेब्यू 1

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बदलाव का मूड बना लिया है. इसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में 3 नए खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवेन में शामिल करने का फैसला कर लिया है. बता दें कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया में लगातार जगह बनाए हुए हैं और अब उन्हें खेलने का भी मौका मिल सकता है.

टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. हालाँकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अब तक अच्छा खेल नहीं दिखा सके हैं और उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

यशस्वी जायसवाल

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रोहित ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, 3 भारतीय खिलाड़ियों को दिया डेब्यू 2

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब तक बेंच पर बैठे हुए अपनी बारी आने का इन्तजार कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय कप्तान उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मौका दे सकते हैं. जायसवाल शुरू से ही आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और वे भारत को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं क्योंकि दूसरी तरफ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लगातार बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं.

जायसावल अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को एक तगड़ी शुरुआत की जरुरत होगी, जो यशस्वी दे सकते हैं. ऐसे में उन्हें विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है.

युजवेंद्र चहल

भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है और वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में पदार्पण करने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में इस समय रविन्द्र जडेजा भारत की कमजोर कड़ी नजर आ रहे हैं और उनके स्थान पर रोहित चहल को मौका दे सकते हैं. जडेजा अब तक इस वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद दोनों से ही फ्लॉप रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन

टीम इंडिया के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में मौका मिल सकता है. संजू ने आईपीएल 2024 में लगातार अपने बल्ले से रन बनाए थे और निरंतरता दिखाई थी. ऐसे में अब उन्हें इंग्लिश टीम के खिलाफ मैदान में उतारा जा सकता है.

हालाँकि, संजू को किस खिलाड़ी के स्थान पर मौका दिया जाएगा ये अभी नहीं कहा जा सकता है लेकिन  शिवम दुबे बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और वो गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के बाद रोहित शर्मा करेंगे संन्यास का ऐलान, अब नहीं खेलना चाहते इंटरनेशनल क्रिकेट