रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब बस एक ही हफ्ता बचा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
भारत की इस टीम में 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें तीन विकेटकीपर शामिल हैं. इस लिस्ट में ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल और केएल राहुल का नाम शामिल है. ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किस विकेटकीपर को शामिल करने वाले हैं, उसका नाम उन्होंने तय कर लिया है.
बुमराह और कोहली करेंगे वापसी
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिये टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. दरअसल, आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से बुमराह ने कोई भी मैच नहीं खेला है और अब बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं.
तो वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस श्रृंखला के जरिए लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए दिखाई देंगे. इससे पहले उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था.
पंत, जुरेल और राहुल में से ये होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में विकेटकीपर के तीन विकल्प मौजूद हैं. इसमें ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल और केएल राहुल का नाम शामिल है. भारत में स्पिन को मदद करने वाली पिचें होंगी और इसी वजह से राहुल को यहाँ पर विकेटकीपिंग के लिए बेहतर विकल्प नहीं माना जाएगा. ऐसे में वे पहले से ही रेस से बाहर हो सकते हैं.
उनके अलावा दो अन्य नाम बचते हैं, जिसमें ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत हैं. जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और उस सीरीज में बल्ले और विकेट के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन किया था. तो वहीं पंत भयानक कार दुर्घटना के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. ऐसे में इन दोनों में से कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में चुन सकते हैं.
बांग्लादेश को नागिन डांस कराएंगे ऋषभ पंत
बात दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम नागिन डांस की वजह से चर्चा में तब आई थी, जब उन्होंने साल 2018 में निदहास ट्रॉफी में श्रीलंका को हराकर नागिन डांस करते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में अब पंत उनके खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.