Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वाइट बॉल क्रिकेट में दुनिया की बेहतरीन क्रिकेट टीम है. भारतीय टीम को हराना किसी भी क्रिकेटिंग प्लेइंग नेशन के लिए आसान नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टूर्नामेंट जीतने के लिए भी फेवरेट मानी जा रही है.
इसी बीच हम आपको भारतीय क्रिकेट में मौजूद एक ऐसे टैलेंटेड खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है. जिनके पिताजी मोटरपंप चलाने का काम करते है लेकिन अब तक टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने उस खिलाड़ी को टीम में मौका ही नहीं दिया है अन्यथा वो भारतीय खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खेलते हुए नजर आ सकते है.
रजत पाटीदार के पिताजी का है मोटरपंप का बिज़नेस
मध्य प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेला था. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रजत पाटीदार इंदौर के रहने वाले है और उनके पिताजी मनोहर पाटीदार (Manohar Patidar) का खेती में इस्तेमाल होने वाले पंप का बिज़नेस है. उन्होंने इसी बिज़नेस के बदौलत रजत पाटीदार के क्रिकेट खेलने के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाई है.
रजत पाटीदार बने RCB के कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी ने हाल ही में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को आईपीएल 2025 के सीजन के लिए अपने टीम के कप्तान के तौर पर नियुक्त किया है. जिसके बाद रजत पाटीदार अब फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
टीम इंडिया के लिए गंभीर- रोहित ने नहीं दिया मौका
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में होने वाली सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार था. उन्होंने प्रदर्शन के बदौलत ही मध्य प्रदेश को टूर्नामेंट के फाइनल में पंहुचा दिया था लेकिन उनके बावजूद जब इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन हुआ तो उसमे रजत पाटीदार का नाम शामिल नहीं था.
जिस कारण से कई क्रिकेट समर्थकों का मानना है कि रजत पाटीदार को टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा टीम स्क्वॉड में मौका नहीं देना चाहते है.
यह भी पढ़े: WPL के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, 1 या 2 नहीं, बल्कि पूरे 8 खिलाड़ियों ने एक साथ किया डेब्यू