Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS VS IND) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण का चौथा मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच में मेलबोर्न के मैदान पर खेला जाएगा. मेलबोर्न के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने टीम के संभावित प्लेइंग 11 में एक ऐसे बल्लेबाज को शामिल किया है जिन्होंने हाल ही में भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए तूफानी शतक लगाया था.
सैम कॉन्सटास को मिला ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड में मौका
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के अंतिम 2 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में युवा बल्लेबाज सैम कॉन्सटास को शामिल किया है. सैम कॉन्सटास (Sam Konstas) को टीम के लिए पहले 3 मुकाबलो में ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले नाथन मैकस्वीनी की जगह टीम स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
सैम कॉन्सटास ने हाल ही में भारतीय टीम के खिलाफ जड़ा था शतक
सैम कॉन्सटास (Sam Konstas) की बात करें तो उन्हे भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हुए 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच में PM XI के लिए खेलते हुए महज 90 गेंदों पर शतक लगाया था. उनके इसी तरह के प्रदर्शन करने के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई युवा बैटिंग सेंसेशन और ओपनर सैम कॉन्सटास (Sam Konstas) को मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में उतारने का फैसला किया है.
70 सालों में सबसे युवा बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम आमतौर पर इंटरनेशनल लेवल पर उन खिलाड़ियों को ही खेलने का मौका देती है जिनके पास घरेलू क्रिकेट में खेलने का अच्छा खासा अनुभव हो लेकिन कॉन्सटास के मामले में कप्तान कमिंस ने बदलाव किया है.
कॉन्सटास को अगर मेलबोर्न टेस्ट की प्लेइंग XI में जगह मिलती है तो वो पिछले 70 सालों में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज होंगे. वहीं खुद पैट कमिंस (Pat Cummins) के बाद टेस्ट डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी होंगे. कमिंस ने साल 2011 में 18 साल 193 दिन के उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था.
यह भी पढ़े: अश्विन के बाद रोहित-विराट भी करने जा रहे संन्यास का ऐलान! धोनी के जिगरी दोस्त ने बता दी पूरी सच्चाई