रोहित-हार्दिक-अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने किया रिलीज! इन 7 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला 1

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): आईपीएल 2025 (IPL 2025) में होने वाले ऑक्शन से पहले हमें टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है और ऐसे में सभी फ्रैंचाइजियों के पास सिर्फ 4 खिलाड़ियों की अनुमति होगी.

इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में आईपीएल 2024 के दौरान कुछ विवाद सामने आये थे, जिसका प्रभाव इस सीजन देखने को मिल सकता है. दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले मुंबई की टीम को कई बड़े-बड़े दिग्गज भी छोड़ सकते हैं और इसमें पूर्व कप्तान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शामिल है.

Advertisment
Advertisment

रोहित, हार्दिक और पांड्या को Mumbai Indians कर सकती है रिलीज

रोहित-हार्दिक-अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने किया रिलीज! इन 7 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला 2

दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रैंचाइजी बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को रिलीज़ कर सकती है. बता दें कि आईपीएल 2024 के दौरान जब रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाया गया था, तभी से रोहित के मुंबई छोड़ने की खबर सामने आने लग गई थी.

तो वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई ने आईपीएल 2024 के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और मुंबई की टीम अंकतालिका में 10 वें स्थान पर रही थी. इसके अलावा पांड्या को कप्तान बनाए जाने से सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह भी खुश नहीं थे. ऐसे में उन्हें टीम रिलीज़ कर सकती है. उनके अलावा अर्जुन तेंदुलकर को भी मुंबई की टीम रिलीज़ कर सकती है.

इन 7 बड़े खिलाडियों को भी किया जा सकता है रिलीज

अगर 7 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ करने की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम अनुभवी स्पिनर पियूष चावला का होगा. पियूष को मुंबई (Mumbai Indians) की टीम इस बार रिलीज़ कर सकती है. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

तो वहीं इन दोनों के अलावा मोहमद नबी, आकाश मधवाल, रोमरियो शेफर्ड, टिम डेविड और डेवाल्ड ब्रेविस का नाम शामिल है. इन सभी प्लेयर्स को मुंबई की फ्रैंचाइज़ी की रिलीज़ कर सकती है और इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्होंने टीम के लिए पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

यह खिलाड़ी कर सकता है Mumbai Indians की कप्तानी

बता दें कि मुंबई की कप्तानी अगले सीजन स्टार बल्लेबाज और भारत की टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा सूर्या की साथ मुंबई जिन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, उसमें तिलक वर्मा, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल हो सकता है.

यह भी पढ़ें: जय शाह की ‘GOOD BOOK LIST’ में शमिल है गंभीर का सबसे बड़ा दुश्मन, ख़राब खेले फिर भी मिलेगा टीम इंडिया में मौका