SRH में रोहित, तो KKR के कप्तान बनेंगे सूर्या, जानिए IPL 2025 में कौन बनेगा किस टीम का कप्तान 1

आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है और ऐसे में अगले सीजन की शुरुआत से पहले सभी टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र बढ़ती जा रही है और इस वजह से भी उन्हें रिलीज किया जा सकता है.

इस बार मुंबई इंडियंस में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं और इसी कड़ी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस टीम का साथ छोड़ सकते हैं. यही नहीं और भी तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दूसरी टीम के कप्तान बन सकते हैं. यही नहीं तमाम टीमों के कप्तान हम आईपीएल 2025 में बदले लिए देख सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बन सकते हैं Rohit Sharma

SRH में रोहित, तो KKR के कप्तान बनेंगे सूर्या, जानिए IPL 2025 में कौन बनेगा किस टीम का कप्तान 2

दरअसल, आईपीएल 2024 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त किया था. इसके बाद से ही लगातार ऐसी खबरें सामने आ रहीं थीं कि रोहित इस फैसले से नाराज हैं और वे टीम का साथ छोड़ सकते हैं.

रोहित इससे पहले भी हैदराबाद की फ्रैंचाइजी से खेल चुके हैं, जब वे डेकन चार्जेर्स का हिस्सा थे. ऐसे में हैदराबाद को पिछले कुछ सीजन से एक अच्छे कप्तान की जरुरत है और रोहित उनके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. ऐसे में शर्मा हैदराबाद के कप्तान बन सकते हैं.

Suryakumar Yadav की होगी घर वापसी

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी मुंबई का हिस्सा हैं और ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि वे भी हार्दिक को कप्तान बनाये जाने से खुश नहीं हैं और ऐसे में आईपीएल 2025 से पहले वे मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें अपनी टीम में शामिल कर अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

सूर्या इससे पहले भी कोलकाता से खेल चुके हैं हुए मौजूदा समय में श्रेयस अय्यर केकेआर के कप्तान हैं और अगर यादव की वापसी होती है, तो अय्यर भी किसी अन्य टीम में जा सकते हैं और दूसरी टीम के कप्तान बन सकते हैं.

IPL 2025 में सभी टीमों के संभावित कप्तान

  1. सनराइजर्स हैदराबाद- रोहित शर्मा
  2. मुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्या
  3. कोलकाता नाइट राइडर्स- सूर्यकुमार यादव
  4. गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल
  5. पंजाब किंग्स- सैम करन
  6. लखनऊ सुपर जायंट्स- श्रेयस अय्यर
  7. चेन्नई सुपर किंग्स- ऋषभ पंत
  8. दिल्ली कैपिटल्स- ऋतुराज गायकवाड़
  9. राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
  10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- केएल राहुल

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4,4.., विदेशी टीम में दिखा अजिंक्य रहाणे का रौद्र रूप, डेब्यू मैच में ही कर दी गेंदबाजों की कुटाई, मात्र इतने गेंदों में बनाए 71 रन