Rohit – आपको बता दे नेपाली क्रिकेट टीम ने आगामी 22 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें टीम के कप्तान रोहित (Rohit) कुमार पौडेल की अगुवाई में एक मजबूत और संतुलित टीम मैदान पर उतरेगी।
इसके अलावा इस टीम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से एक खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है, जो नेपाली क्रिकेट के लिए एक बड़ा अहम है। तो कौन है ये दिल्ली कैपिटल्स का खिलाडी आइये जानते है।
रोहित (Rohit) कप्तान के नेतृत्व में टीम की मजबूती
दरअसल, रोहित (Rohit) कुमार पौडेल पिछले कुछ सालों में नेपाली क्रिकेट का सबसे विश्वसनीय और प्रभावशाली खिलाड़ी साबित हुए हैं। क्यूंकि उनकी कप्तानी में नेपाल ने कई बड़ी जीत हासिल की हैं और वे टीम को एक नई दिशा देने में भी सफल रहे हैं। इसके अलावा रोहित (Rohit) कप्तान की रणनीतियां और टीम को संभालने का तरीका खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरता है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वे पूरी टीम के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच को जीतने के लिए तैयार हैं।
Also Read – एशिया कप से पहले टीम को मिला नया बल्लेबाजी कोच, युवा खिलाड़ियों को सिखाएगा दबाव में खेलने का तरीका
संदीप लामिछाने का नेपाल टीम में महत्व
रोहित (Rohit) के अलावा नेपाली टीम के लिए संदीप लामिछाने का योगदान किसी परिचय का मोहताज नहीं है। याद दिला दे 2018 में नीदरलैंड के खिलाफ ODI डेब्यू करने वाले संदीप ने अब तक 51 ODI और 40 T20 मैच खेलकर क्रमशः 112 और 98 विकेट लिए हैं। और तो और वह विश्व भर की विभिन्न T20 फ्रेंचाइजी लीग जैसे आईपीएल (IPL), बिग बैश, और कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं।
संदीप ने आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से 9 मैचों में 13 विकेट लिए हैं और ODI क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज़ है। ऐसे में उनकी अनुभव और काबिलियत नेपाली टीम के लिए किसी खजाने से कम नहीं है। क्यूंकि संदीप का शानदार स्पिन गेंदबाजी नेपाल के लिए कई मैचों में निर्णायक साबित हो चुकी है और उन्हें नेपाल टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माना जाता है।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला
साथ ही बता दे 22 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच नेपाली क्रिकेट के लिए बेहद अहम है। क्योंकि यह मैच नेपाल के लिए एक बड़ा मौका होगा कि वे मजबूत टीम के खिलाफ अपनी क्षमता दिखाएं। साथ ही पाकिस्तान जैसी क्रिकेटिंग टीम के खिलाफ जीत नेपाल के लिए बड़े आत्मविश्वास और क्रिकेटिंग पहचान का प्रमाण होगी। रोहित (Rohit) कप्तान और संदीप जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम को रणनीतिक तौर पर मजबूत बनाती है।
नेपाली क्रिकेट टीम का 16 सदस्यीय स्क्वाड
वहीं नेपाली क्रिकेट टीम का 16 सदस्यीय स्क्वाड अब ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार है, जिसकी कप्तानी रोहित (Rohit) कुमार पौडेल कर रहे हैं, जबकि दुनिया के दूसरे नंबर के T20I ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी टीम के उप-कप्तान हैं। इस स्क्वाड में आसिफ शेख, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ला, गुलशन कुमार झा, आरिफ शेख, भीम शर्मा, रुपेश सिंह, सॉम्पल कमि, नंदन यादव, करण केसी, रिजन ढकाल और लोकेश बम जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं।
Also Read – वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, इस वजह से गंभीर-अगरकर नहीं देंगे मौका