Team India: भारतीय टीम (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद अब से भारतीय टीम (Team India) ने अब तक कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। लेकिन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को कई वडने सीरीज के खेलना है, जिनमें एक साउथ अफ्रीका के साथ भी है। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को नवंबर-दिसंबर में टेस्ट वनडे और टी20 सीरीज के लिए भिड़ेंगी।
इस वनडे सीरीज के लिए अब भारत की टीम सामने आ रही है। कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि साउथ अफ्रीका सीरीज से दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को ड्रॉप किया जा सकता है। इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया सामने आ रही है।
रोहित-जडेजा हो सकते हैं ड्रॉप
बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज नवंबर-दिसंबर में खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम भारत के दौरे पर रहेगी। लेकिन सीरीज के आगाज से पहले एक खबर आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि टीम के दिग्गज खिलाड़ी और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को इस सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है।
दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और बीसीसीआई इस सीरीज में आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम का चुनाव करेंगे। जिस कारण वह रोहित और जडेजा को इस सीरीज से बाहर कर सकते हैं। बीसीसीआई (BCCI) आगामी वर्ल्ड कप 2027 के लिए बीसीसीआई युवाओं का रूख कर रही है।
अय्यर हो सकते हैं कप्तान
अब सवाल यह कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज से ड्रॉप किए जाते हैं तो उनकी जगह टीम में किस खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। तो रिपोर्ट्स का कहना है कि बीसीसीआई रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को वनडे टीम की कप्तानी सौंप सकते है। वनडे में कप्तानी पद का प्रबल उम्मीदवार अय्यर को बताया जा रहा है।
अय्यर ने पिछले कुछ दिनों में सफेद गेंद क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह पिछले कुछ समय से न केवल बतौर बल्लेबाज के तौर पर उभरकर सामने आए हैं बल्कि उन्होंने कप्तानी में भी अपना जलवा बिखेरा है। इस कारण बीसीसीआई अय्यर को ही अगला वनडे कप्तान बना सकती है।
यह भी पढ़ें: अंतिम 2 टेस्ट के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, कोहली को IDOL मानने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका
इन खिलाड़ियों को मिला सकता मौका
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में बीसीसीआई शुभमन गिल को उपकप्तान बना सकती है वहीं इन दो खिलाड़ी के अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, विराट कोहली, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा को जगह मिल सकती है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका 3 ODI मैच का कार्यक्रम
- पहला ODI मैच- 30 नवंबर- रांची
- दूसरा ODI मैच- 3 दिसंबर- रायपुर
- तीसरा ODI मैच- 6 दिसंबर- विशाखापत्तनम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, विराट कोहली, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।
Disclaimer: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के लिए यह भारत की संभावित टीम है। अभी तक आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 हुआ रद्द, तो इस टीम के साथ वनडे-टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया