INDIA

INDIA: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज में भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। सीरीज में भारतीय टीम (TEAM INDIA) ने इंग्लैंड की टीम को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में 12 फरवरी को खेल जाना है।

रिपोर्ट आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को अहमदाबाद मैच में आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है। अहमदाबाद वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

रोहित-जेडजा को आखिरी वनडे में मिल सकता है आराम

Rohit-Jadeja

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। सीरीज के 2 मैच हो चुके हैं, आखिरी मैच 12 फरवरी को खेला जाना है। रिपोर्ट्स आ रही है कि आखिरी मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है।

इसके बाद खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी लिए दुबई जाना है, जिस कारण ऐसा हो सकता है। दोनों खिलाड़ियों ने सीरीज के दोनों मैच खेले हैं। बता दें रोहित ने कटक मैच में 119 रनों की शतकीय पारी खेली। साथ ही जडेजा ने भी इंग्लिश टीम को अपनी गेंदबाजी से परेशान करते हुए 6 विकेट चटकाए हैं।

शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान

अगर अगले मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है तो उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान बना जा सकता है। दरअसल शुभमन गिल को इस सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के उपकप्तान हैं।

जिस कारण रोहित की गौरमौजूदगी में गिल कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। बता दें गिल इस सीरीज में काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। भारत की जीत में शुभमन की पारी का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने दोनों मैच में 87 और 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

अहमदाबाद वनडे के लिए INDIA की संभावित प्लेइंग

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायवसाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: इंडियन फैंस के लिए बुरी खबर, तीसरे ODI के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता हैं ये भारतीय तेज गेंदबाज