Adelaide Test: भारत मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबले खेल रही है। इस मुकाबले में भारत का जीता WTC के फाइनल के नजरिए से बहुत जरूरी है। लेकिन इसी बीच एडिलेड (Adelaide Test) में होने वाले इस सीरीज के दूसरे टेस्ट से टीम में बड़े बदलाव आ सकते हैं। ओपनिंग पोजिशन से लेकर मिडिल ऑर्डर तक सभी पोजिशन में बदलाव हो सकते हैं।
रोहित-जायसवाल करेंगे ओपनिंग
बता दें कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) से टीम में वापसी करेंगे। रोहित की वापसी के बाद टीम में कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल (yashasvi jaiswal) ही ओपनिंग करेंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबजा केएल राहुल को ओपनिंग मौका मिला था। वह टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाए थे लेकिन उन्होंने इसी मुकबले की दूसरी पारी में 77 रनों की पारी खेली।
गिल-कोहली-पंत संभालेंगे मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी
इसी क्रम में तीसरे नंबर शुभमन गिल (Shubman Gill) की वापसी हो सकती है। बता दें प्रैक्टिस सेशन के दौरान उंगली चोट के कारण गिल को पहले टेस्ट में आराम दिया गया था। वहीं चौथे और पांचवें नंबर की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh pant) संभालेंगे। हालांकि पहले मुकाबले में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दोनों ही पारियों विराट (Virat Kohli) का बल्ला शांत रहा तो वहीं अगर ऋषभ पंत (Rishabh pant) की बात करें तो उन्होंने विकेट के आगे और पीछे से टीम को संभालने की कोशिश की।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, सरफराज खान, नितिश रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज।