चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. इस स्क्वाड में कुछ हैरानी भरे फैसले देखने को मिले है. हालाँकि, भारतीय सेलेक्टर्स ने इसके बाद भी भारत की मजबूर टीम बनाने में सफल हुए है. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले पहले मैच में भारतीय टीम किस प्रकार से दिख सकती है.
Champions Trophy में रोहित और जायसवाल कर सकते हैं ओपन
चैंपियंस ट्रॉफी में की कमान रोहित शर्मा के पास है. रोहित शर्मा का वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप भी जीतकर आयी है और इसी को देखते हुए उन्हें कप्तानी दी गयी थी. रोहित ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे जबकि उनके साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते है। वो पिछले कुछ समय से रोहित के साथ ओपनिंग कर रहे है और दोनों की जोड़ी भी अच्छी बनती है.
विराट, अय्यर और राहुल संभाल सकते हैं मध्यक्रम की जिम्मेदारी
वहीँ नंबर 3 पर विराट कोहली खेलेंगे और उनके स्थान पर किसी को कोई शक नहीं है. मध्यक्रम की जिम्मेदारी अय्यर और राहुल के कन्धों पर हो सकती है. दोनों ने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है और इस बार भी यही दोनों जिम्मेदारी निभाएंगे.
जबकि हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर खेलेंगे और वो इस प्लेइंग इलेवन के सबसे अहम सदस्य है. वो गेंद और बल्ले के साथ अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. जबकि दो आलराउंडर के रूप में जडेजा और अक्षर खेल सकते है. जडेजा और अक्षर एक जैस ही खिलाड़ी है लेकिन उन दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप भी साथ खेला था और उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और अब एक बार फिर दोनों साथ खेल सकते हैं.
वहीँ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी. दोनों ने वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से तबाही मचा रखी थी जबकि कुलदीप यादव एक और स्पिन गेंदबाज के रूप में हो सकते है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.