Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगे हुए हैं। हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)) दोनों साथ मिलकर रणनीति तैयार कर रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान को हराकर भारतीय दौरे पर आ रही बांग्लादेश की टीम इंडिया बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी।

Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal करेंगे पारी की शुरुआत

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इससे पहले भी इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की है और दाएं हाथ और बाएं हाथ की इस जोड़ी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वेस्टइंडीज में शुरुआत करनी शुरू की थी और फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisment
Advertisment

मिडिल ऑर्डर में खेलते दिख सकते हैं यह खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इससे पहले इस नंबर पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा खेलते थे। वहीं, नंबर चार पर लंबे समय से खेल रहे पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि नंबर पांच पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मौका मिल सकता है।

लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते दिख सकते हैं Rishabh Pant, Dhruv Jurel को बैठना पड़ सकता है बाहर

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के टेस्ट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। पंत की मैच जिताऊ क्षमता से हम सब परिचित हैं।  ऐसे में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल को भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि गंभीर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए पंत को फॉर्म में देखना चाहते होंगे।

ऐसी हो सकती है पहले मैच में टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें; बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज को मिला मौका, 155 kmph से करता बॉल, बुमराह जैसी फेंकता यॉर्कर

Advertisment
Advertisment