रोहित-कोहली और जडेजा ने तो नहीं लिया संन्यास, लेकिन नए साल की शुरूआत में ये 3 भारतीय खिलाड़ी ले सकते रिटायरमेंट 1

Retirement: भारतीय टीम की नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज हार चुकी है। मेजबान टीम ने इस सीरीज को 3-1 से जीता है। भारत को मिली इस शर्मनाक हार के बाद टीम के कुछ खिलाड़ी संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं।

टीम के स्टार और दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भले ही इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान किया है लेकिन रोहित ने संन्यास की उड़ रही अफवाहों पर रोक लगाते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

रोहित ने कहा कि सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होना उनका फैसला था। एक मैच से ड्रॉप होने का ये मतलब नहीं है कि उन्होंने संन्यास ले लिया है। उन्हें पता है उन्हें कब खेलना है और कब संन्यास लेना। लेकिन इन सबके बीच टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो ऐसा कर सकते हैं। आईए  जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-

ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं Retirement

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara

भारतीय टीम के स्टार टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा इस नए साल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। लंबे सयम से बाहर चल रहे पुजारा की टीम में वापसी की कोई उम्मीद  दिखाई नहीं दे रही है जिस कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ेगा। पुजारा के उम्र का तकाजा भी उन्हें संन्यास की ही बात  कहता  है।

36 साल  के पुजारा ने अपने क्रिकेट करियर में 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का कोई मुकाबला नहीं है। बता दें आखिरी बार पुजारा ने डेढ़ साल पहले जून में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे। पुजारा ने 103 टेस्ट क्रिकेट में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं।

अजिंक्या रहाणे

Ajinkya Rahane

इस साल  चेतेश्वर पुजारा के बाद अगर कोई संन्यास का ऐलान कर सकता है तो वह हैं उनके अच्छे दोस्त अजिंक्य रहाणे। रहाणे भी टीम  इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। रहाणे घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं उसके बाद भी उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है जिस कारण वह ये फैसला ले सकते हैं।

रहाणे की बात की जाए तो रहाणे ने अपने करियर में भारत  को कई मैच जीताए हैं उनकी सलामी पारी ने भारत को हमेशा ही एक अच्छी शुरुआत दी है। 36 साल के रहाणे ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला जुलाई 2023 में खेला था।

ईशांत शर्मा

Ishan Sharma

इस लिस्ट का आखिरी नाम तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा हैं। ईशांत ने भी इंडिया जीत में अपने प्रदर्शन से बहुत योगदान दिया है। लेकिन मौजूद समय में वह भी टीम से बाहर चल रहे हैं। जिस कारण इस साल वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

भारतीय टीम में अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ने वाले ईशांत साल 2021 के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने ईशांत के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में 199 इंटनेशनल मुकाबले खेले हैं जिनमें उनके नाम 434 विकेट हैं।

यह भी पढ़ें: BGT खत्म होते ही इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! सूर्या फिर कप्तान, अभिषेक-रिंकू-आवेश की छुट्टी