Rohit-Kohli are going to get demotion in the year 2025, BCCI is going to deduct this much money from the salary of Rs 7 crore.

बीसीसीआई (BCCI): विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे है. उन्होंने अपने दम पर न जाने भारतीय टीम को कितने मैच जिताये है और इसी वजह से उनके फैंस की तादाद बहुत अधिक है. वो जहाँ पर भी मैच खेलते है उनके फैंस वहां पर उनको देखने के लिए पहुँच जाते है.

लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म में है और अब उन्हें बीसीसीआई (BCCI) से एक और झटका लग सकता है. पहले तो इन खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने पर मजबूर किया गया और अब उनकी सैलरी भी काटी जा रही है. तो चलिए जानते हैं कि क्या हैं वो मामला जिसकी वजह से उनकी सैलरी में कटौती की जा सकती है.

विराट कोहली लाये थे ग्रेड का ये नया रूल

साल 2025 में रोहित-कोहली का होने वाला हैं डिमोशन, BCCI 7 करोड़ रूपये की सैलरी से काटने जा रही इतने पैसे 1

आपको बता दें, कि जब विराट कोहली कप्तान बने थे तब उन्होंने बीसीसीआई के साथ मिलकर ये फैसला लिया था कि जो खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में खेल रहा हो उसे ए प्लस केटेगरी में रखा जाये, जिस पर तब वरिष्ठ खिलाड़ी एमएस धोनी भी सहमत हुए थे और उनको ए प्लस की जगह ए केटेगरी में रखा गया था और तब से लेकर आज तक ये रूल लागू है.

दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब वो दोनों सिर्फ दो ही फॉर्मेट खेलते है. यहीं नहीं उनके साथ रविंद्र जडेजा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. आपको बता दें, कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के साथ जसप्रीत बुमराह भी इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ए प्लस ग्रेड में शामिल थे.

BCCI इन खिलाड़ियों को ए ग्रेड में रख सकती है

इन तीनों के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब ये दो फॉर्मेट प्लेयर बचे है और अब इनको ए प्लस की जगह ए ग्रेड में रखा जा सकता है और उस ग्रेड की सालाना सैलरी 5 करोड़ रुपये है. बताते चलें, कि इन खिलाड़ियों को सालाना सैलरी के साथ प्रति मैच की मैच फीस भी अलग से बोनस के रूप में मिलती है.

एक टेस्ट मैच खेलने पर एक खिलाड़ी को 15 लाख रुपये मिलते है, जबकि एक वनडे खेलने पर 6 लाख रुपये मिलते है और वहीँ एक टी20 मैच खेलने पर 3 लाख रुपये मिलते है. वहीँ अगर किसी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती है तो उसे आधी मैच फीस मिलती है.

Also Read: इन 4 भारतीय खिलाड़ियों पर लटकी तलवार, BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से करेगी बाहर, गुजर-बसर होगा अब मुश्किल