Team India: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद टीम इंडिया के लिए खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन को लेकर खूब आलोचना हो रही है लेकिन उसके बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान नहीं करेंगे.
वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले 2 भारतीय खिलाड़ी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते है. जिसके बाद यह यह दोनों भारतीय खिलाड़ी कभी भी टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.
रविचंद्रन अश्विन और जडेजा कर सकते है संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया (Team India) के लिए बीते 1 दशक से सबसे निरंतर रूप से प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) में खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार करने को कहने वाली है.
टीम मैनेजमेंट में मौजूद सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार अगर टीम इंडिया WTC Final 2025 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा संन्यास का ऐलान कर सकते है.
रविचंद्रन अश्विन और जडेजा के लिए कुछ खास नहीं रही न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज कुछ खास नहीं रही. रविंद्र जडेजा ने टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले में बेहद ही औसतन गेंदबाजी की वहीं रविचंद्रन अश्विन पूरी सीरीज में ही आउट ऑफ़ टच दिखे. जिस के चलते टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.
रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से कर सकते है संन्यास
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला करते है तो अश्विन न केवल टेस्ट क्रिकेट बल्कि लिमिटेड ओवर से भी संन्यास का ऐलान कर सकते है. अगर ऐसा होता है तो रविचंद्रन अश्विन उसके बाद हमें कुछ वर्ष आईपीएल (IPL) क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते है.