Asia Cup 2025: साल 2025 की शुरुआत भारतीय टीम के लिए भले ही अच्छी ना रही हो। साल के शुरु में ही टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन बाद में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने इतिहास रचते हुए आईसीसी टूर्नामेंट को अपने नाम किया।
अब टीम को सितंबर में एशिया कप (Asia Cup 2025) खेलना है। जिसके लिए उम्मीद जताई जा रही है कि टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की जगह नंबर 7 जर्सी वाली खिलाड़ी की एक बार फिर से वापसी हो सकती है।
Asia Cup 2025 में 7 जर्सी नंबर वाले खिलाड़ी की वापसी!
बता दें उम्मीद जताई जा रही है कि इस टूर्नामेंट में 7 नंबर की जर्सी पहने वाले खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। दरअसल यहां हम शुभमन गिल की बात कर रहे हैं अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें एशिया कप में मौका मिल सकत है।
बता दें भले ही शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में 77 जर्सी नंबर पहनते हैं लेकिन उन्हें कई बार आईपीएल में 7 नंबर की जर्सी पहने हुए देखा गया है। वह पहले ही 7 जर्सी नंबर लेना चाहते थे लेकिन इस नंबर को रिटायर कर देने के कारण उन्हें यह नंबर मिल नहीं पाया जिस कारण उन्होंने 77 जर्सी नंबर का चुनाव किया।
रोहित-कोहली-बुमराह को नहीं मिलेगा मौका
दरअसल सितंबर में एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। जिसके लिए भारतीय नेशनल टीम के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जगह नहीं दी जाएगी। बता दें यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में कराया जाएगा जिस कराण दोनों स्टार खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं होंगे। क्योंकि दोनों पिछल साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। इनके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस टूर्नामेंट से दूर रह सकते हैं, फिलहाल वह चोटिल चल रहे हैं।
Asia Cup 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, ।
Disclaimer: सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए अभी तक बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। यह लेखक की संभावित टीम है।