Asia Cup 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं अब टीम इंडिया की नजर आने वाले एशिया कप पर है. टीम एशिया कप में अपने दबदबे को बरकरार रखना चाहती है. ऐसे में चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का चयन लगभग कर लिया है.
चयनकर्ताओं ने जिस टीम को चुना है उसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. साथ ही इस टीम में आपको कई युवा खिलाड़ी मोर्चा संभाले हुए दिखाई देने वाले हैं. चन्यनकर्ताओं जिस टीम को चुनेंगे उसमें कई पुराने खिलाड़ियों की वापसी होते दिख सकती है. आइए जानते हैं एशिया कप के लिए किन्हें मिल सकता है मौका.
नहीं होंगे रोहित-विराट
बता दें एशिया कप में भारत के तीन धाकड़ खिलाड़ी नहीं होंगे. इस एशिया कप में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह टीम के साथ नहीं होंगे. दरअसल इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में रोहित और विराट पहले ही टी 20 से संन्यास ले चुके हैं तो वो इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. वहीं अगर बुमराह की बात करे तो इंजरी के कारण जसप्रीत बुमराह इस टीम का हिस्सा नहीं हो सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
वहीं अगर कप्तानी की बात करे तो इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो सकती है. दरअसल रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव को ही टी20 में टीम इंडिया का कप्तान चुन गया है. वहीं इस टीम में लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन वापसी कर सकते हैं. इसके साथ ही टीम इस मुकाबले में 9 ऑलराउंडर के साथ मैदान में दिखने वाली है.
भारत की Asia Cup के लिए संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर).
रिज़र्व – युजवेंद्र चहल, आवेश खान और मोहम्मद सिराज और यशश्वी जायसवाल
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा BCCI की ओर से नहीं हुई है.