Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दिल्ली टेस्ट से पहले फैंस को मिली खुशखबरी, रोहित-कोहली-अय्यर भी हुए टीम इंडिया में शामिल

दिल्ली टेस्ट से पहले फैंस को मिली खुशखबरी, रोहित-कोहली-अय्यर भी हुए Team India में शामिल

Good News For Team India Fans: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसका पहला मैच अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से शुरू था, जो सिर्फ ढाई दिन चला और टीम इंडिया ने पारी व 140 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की थी।

अब, इन दोनों टीमों के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट खेला जाना है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी।

दूसरे टेस्ट के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है Team India

दिल्ली टेस्ट से पहले फैंस को मिली खुशखबरी, रोहित-कोहली-अय्यर भी हुए Team India में शामिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Team India) दिल्ली पहुंच चुकी है। बुधवार को टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया, जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वहीं, शाम को सभी भारतीय खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के सदस्य हेड कोच गौतम गंभीर के घर डिनर करने भी पहुंचे।

मीडिया में पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि गंभीर ने टीम इंडिया (Team India) को दिल्ली टेस्ट से पहले अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, अब एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है, जिसे काफी सारे फैंस खुश हो जाएंगे, क्योंकि इसका कनेक्शन रोहित शर्मा और विराट कोहली से है।

दिल्ली में Team India से जुड़ेंगे रोहित, विराट और श्रेयस

दिल्ली टेस्ट से पहले फैंस को मिली खुशखबरी, रोहित-कोहली-अय्यर भी हुए Team India में शामिल

जी हां, मीडिया में आ रही जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द ही दिल्ली में टीम इंडिया (Team India) से जुड़ेंगे। वहीं, इनके साथ श्रेयस अय्यर के भी शामिल होने की खबर है। आप सोच रहे होंगे कि रोहित और विराट तो टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, वहीं श्रेयस भी रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं।

ऐसे में ये तीनों टीम इंडिया से जुड़ने के लिए दिल्ली क्यों जाएंगे, तो हम आपको बता दें कि ये तीनों नई दिल्ली में टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों को ज्वाइन करने जाएंगे, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे।

दो ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी Team India

ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से होनी है। इस दौरे पर पहले 3 वनडे और फिर 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। दोनों ही सीरीज के लिए स्क्वाड चुन लिए गए हैं। इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। हालांकि, भारतीय खिलाड़ी दो ग्रुप में जाएंगे।

एक ग्रुप सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा, जबकि दूसरा ग्रुप शाम में जाएगा। रोहित और कोहली 14 या फिर 15 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेंगे। फिर वहीं से बाकी खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में जगह दी गई है।

हालांकि, अब रोहित कप्तान नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर नजर आएंगे, क्योंकि वनडे का नया कप्तान शुभमन गिल को बना दिया गया है। रोहित और विराट, दोनों के ही फ्यूचर पर तलवार लटक रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में इनके प्रदर्शन पर सभी की नजर रहने वाली है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का वनडे और टी20 स्क्वाड

टीम इंडिया का वनडे स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया का टी20 स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
समय (भारतीय समयानुसार)
पहला वनडे 19 अक्टूबर पर्थ सुबह 9 बजे
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर एडिलेड सुबह 9 बजे
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर सिडनी सुबह 9 बजे
पहला टी20 29 अक्टूबर कैनबरा दोपहर 1:45 बजे
दूसरा टी20 31 अक्टूबर मेलबर्न दोपहर 1:45 बजे
तीसरा टी20 2 नवंबर होबार्ट दोपहर 1:45 बजे
चौथा टी20 6 नवंबर गोलकोस्ट दोपहर 1:45 बजे
पांचवां टी20 8 नवंबर ब्रिस्बेन दोपहर 1:45 बजे

FAQs

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India को कब रवाना होना है?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India को 15 अक्टूबर को रवाना होना है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज की शुरुआत कहां से करनी है?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में करनी है।

यह भी पढ़ें: कभी टैलेंट की ख़ान थे ये 3 भारतीय गेंदबाज, वसीम-वकार से की जा रही थी तुलना, आज Team India से हो चुके गुमनाम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!