India: 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया ने एक भी ODI मैच नहीं खेला है। लेकिन अब Team India के शेड्यूल पर नज़र डाले तो एक के बाद लगातार टीम इंडिया अब ODI मैच खेलती दिखाई दे सकती है। आपको बता दे पहले बांग्लादेश फिर ऑस्ट्रेलिया उसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ टीम इंडिया के ODI मैच शेड्यूल होने वाले है। इन ODI मैच का क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार इसलिए भी है क्योंकि टेस्ट और टी 20 से सन्यास लेने के बाद रोहित और कोहली सिर्फ ODI फॉमट ही खेलने वाले है।
अफ्रीका से नवंबर में टकराएगी India
आपको बता दे भारतीय टीम 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अगस्त में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ 3 ODI मैचों की सीरीज़ खेलेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की ODI सीरीज़ के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ भी 3 मैचों की ODI सीरीज़ खेलगी।
आपको बता दे साउथ अफ्रीका के साथ इस ODI सीरीज़ की शुरुआत 30 नवंबर से होगी, जिसका पहला मैच रांची में खेला जायगा। वहीं दूसरे ODI की बात करे तो ये मैच रायपुर में 3 दिसम्बर को खेला जायगा। वहीं इस सीरीज़ का आखिरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जायगा।
कैसा है कप्तान रोहित का रिपोर्ट कार्ड?
बता दे रोहित शर्मा अब तक कुल 56 मैचों में कप्तानी कर चुके है। जिनमें से 42 मैचों में उन्होंने जीत हासिल की है और महज़ 12 मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा है। जबकि एक मैच ड्रा रहा और एक मैच अपने अंजाम तक नहीं पहुंच सका। वहीं विनिंग परसेंटेज की बात करें तो बतौर कप्तान रोहित शर्मा का विनिंग परसेंटेज 75 जो अपने आप में एक शानदार रिकॉर्ड है।
किस-किस को मिल सकता है मौका ?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीजों के लिए टीम इंडिया में किस किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है ये देखना दिलचप्स होने वाला है। फ़िलहाल जिन खिलाडियों के खेलने की उम्मीद जताई जा रही है वो कुछ इस प्रकार है।
फ़िलहाल, बीसीसीआई कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती को मौका दे मिल सकता है। हालांकि अभी जब तक टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी पक्के तौर पर कहना सही नहीं होगा।
संभावित भारतीय टीम स्क्वाड
अब संभावित भारतीय टीम स्क्वाड की बात करे तो इस लिस्ट में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
डिस्क्लेमर: ये लेखक की निज़ी राय है, फिलहाल अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है।
Also Read: तीसरे टेस्ट के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, गिल की कप्तानी में ये 18 खिलाड़ियों को मौका