टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे में इंग्लैंड और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जायेंगे, जो कि जून जुलाई में होंगे.
इस सीरीज के लिए सेलक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने अभी से अपनी कमर कस ली है और इस सीरीज के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची भी तैयार कर ली है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किसको टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
शुभमन गिल बन सकते हैं Team India के कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल संभाल सकते है. गिल इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज भी बने थे जिसको देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. गिल इस समय वाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के उपकप्तान है और टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स उनको भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहे है जिसकी वजह से उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा हो सकते हैं ड्राप
वहीँ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज के लिए टीम से ड्राप किया जा सकता है. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है और वो घर और विदेश दोनों जगह फ्लॉप हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है. सेलेक्टर्स ने उनको बॉर्डर गावस्कर के दौरान ही उन्हें बता दिया था कि वो अब उन्हें आगे खेलते हुए नहीं देख रहे है जिसकी वजह से उन्हें अब ड्राप किया जा सकता है.
वहीँ विराट कोहली तो पिछले कई सालों से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है और अब नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल को देखते हुए उन्हें टीम से ड्राप करके नए खिलाड़ियों को जिम्मेदारी दी जा सकती है.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, अंशुल कम्बोज, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: WPL के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, 1 या 2 नहीं, बल्कि पूरे 8 खिलाड़ियों ने एक साथ किया डेब्यू