Rohit-Kohli remain in the team, Shreyas Iyer is the captain, these 15 Indian players will go to play ODI World Cup in 2027

Odi World Cup 2027: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिस वजह से खबरें आने लगी थीं कि यह दोनों 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलते दिखाई नहीं देंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी कम्र को लीड कर सकते हैं।

हालांकि खबरों की मानें तो श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया जा सकता है। ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर 2027 वनडे वर्ल्ड कप में कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलते दिख सकते हैं रोहित और विराट

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की उम्र काफी ज्यादा हो गई है, जिस वजह से दोनों का लम्बे समय तक टीम इंडिया से जुड़े रह पाना काफी मुश्किल लग रहा है। हालांकि हाल ही में आई खबर के अनुसार दोनों 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलते दिखाई देने वाले हैं। खबरों की मानें तो हिटमैन और कोहली वनडे वर्ल्ड खेलने के लिए टी20 के बाद टेस्ट को भी अलविदा कह सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हो जाता कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन यह तय है कि श्रेयस अय्यर भारत के अगले कप्तान बन सकते है।

श्रेयस अय्यर को मिल सकती है कप्तानी

shreyas iyer

मालूम हो कि अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी नहीं जीत सकेगी, तो बीसीसीआई इंडियन टीम को लीड करने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंप सकती है। चूंकि वनडे में उनका प्रदर्शन काफी सही रहा है और साल 2024 में उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी भी जीतने का कारनामा किया था। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई इसका ऐलान नहीं कर देती कुछ नहीं कहा जा सकता।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, हर्षित राणा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: घरेलू क्रिकेट के 8 नए बच्चों का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कमजोर टीम इंडिया का ऐलान, गायकवाड़ कप्तान