Rohit-Kohli return, Jadeja-Iyer also get a chance, 15-member Indian team finalized for T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अगुवाई में टीम इंडिया हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर आ रही है और अब यह सभी खिलाड़ी आपको 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर 2026 में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।

सीनियर खिलाड़ियों की हो सकती है टी20 टीम में वापसी

Team India

बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अभी भी वह काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस वजह से वह संन्यास से वापसी कर 2026 में होने जा रहा टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। इसके अलावा भारत की टी20 टीम में जड़ेजा और श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है।

इस दौरान टीम को लीड करने की जिम्मेदारी भी हिटमैन रोहित शर्मा ही संभाल सकते हैं। वहीं उनके डिप्टी का रोल यानी उपकप्तान का रोल सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं। इन दोनों की अगुवाई में अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती खेलते नजर आ सकते हैं।

फरवरी-मार्च के बीच खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2026

2026 में होने जा रहा टी20 वर्ल्ड कप फरवरी और मार्च के बीच में खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होगा। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय टीम इस बार चैंपियन बनेगी या फिर नहीं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

डिस्क्लेमर: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का चयन कर सकती है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो युजवेंद्र चहल ने थामा विदेशी मुल्क का का हाथ, इस दिन करेंगे डेब्यू