Team India Squad For Afghanistan Odi Series: भारत और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के बीच लास्ट सीरीज साल 2024 की शुरुआत में हुई थी। यह एक टी20 सीरीज थी, जिसे इंडिया ने 3-0 से जीत लिया था और अब दोनों टीमों के बीच एक वनडे सीरीज होने जा रही है।
यह वनडे सीरीज इंडिया में होगी और इसमें टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल सकते हैं। इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) आराम करते नजर आ सकते हैं। तो आइए इस सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है इस पर एक नजर डाल लेते हैं।
1 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी अफगानी टीम
दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) को अगले साल जून के महीने में इंडिया का दौरा करना है, जहां उसे इंडियन क्रिकेट टीम के साथ एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान वनडे सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं।
इस वजह से रोहित-विराट कर सकते हैं रेस्ट
दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है। इंडियन टीम अभी तक अफगानिस्तान टीम से एक भी सीरीज नहीं हारी है और जब यह सीरीज इंडिया में है तो उसके हारने के चांस और भी न के बराबर हैं। यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) कई सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दे सकती है और युवाओं से भरी एक टीम अफगानिस्तान से लौहा लेते दिखाई दे सकती है।
गिल के कप्तानी में इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अगले साल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के साथ होने जा रही सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से हमें कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं, जिन्होंने रीसेंट कुछ समय में भारत के लिए, आईपीएल में और डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
इस सीरीज में हमें कप्तान शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, दिग्वेश राठी और वरुण चक्रवर्ती दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई टीम का ऐलान नहीं कर देती या कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे देती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, दिग्वेश राठी और वरुण चक्रवर्ती।
नोट: बीसीसीआई ने अभी अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है और न ही कुछ अपडेट दिया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि एक यंग टीम खेलते दिख सकती है।