Rohit-Kohli, who is the best batsman in the world? Fakhar Zaman's statement surprised everyone

Fakhar Zaman: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली न सिर्फ मॉर्डन डे क्रिकेट के बल्कि ओवरऑल क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। क्रिकेट की दुनिया में दोनों के नाम अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज हैं। दोनों ही बल्लेबाज बीते कई सालों से क्रिकेट की दुनिया में राज कर रहे हैं।

लेकिन अक्सर कई बार फैंस के बीच इस बात को लेकर जंग शुरू हो जाती है कि आखिर दोनों में से बेस्ट कौन है। तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि दोनों में से कौन बेस्ट है, तो आप इस आर्टिकल के जरिए जान सकते हैं। चूंकि पाकिस्तान दिग्गज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने बता दिया है कि आखिर दोनों में कौन बेस्ट है।

Fakhar Zaman ने बताया कौन है बेस्ट

Fakhar Zaman

दरअसल, हाल ही में जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाजों में से एक फखर जमान (Fakhar Zaman) से पूछा गया कि वह विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसको चुनना चाहेंगे तो उन्होंने बताया कि वह रोहित शर्मा को चुनेंगे। उन्होंने कहा कि रोहित एक ओपनर हैं और मैं भी ओपनर हूं। इसलिए में उन्हें चुनूंगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोहित गेम को काफी आसार कर देते हैं। यानी कुल मिलाकर उन्होंने विराट से ऊपर रोहित को बताया। हालांकि हमारे अनुसार दोनों ही भारतीय खिलाड़ी बेस्ट हैं और दोनों ने क्रिकेट को काफी कुछ दिया है।

दशकों से कर रहे हैं क्रिकेट की सेवा

मालूम हो कि रोहित शर्मा और विराट कोहली साल 2010 के पहले से ही टीम इंडिया की ओर से खेल रहे हैं। दोनों को इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 15-16 साल हो गए हैं। इस दौरान दोनों ने इस खेल को नई उचाईयों पर पहुंचाया है। दोनों दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शीर्ष पर आते हैं। दोनों का क्रिकेट रिकॉर्ड काफी शानदार है।

कुछ ऐसा है रोहित और विराट का रिकॉर्ड

37 वर्षीय रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 494 मैचों की 527 पारियों में 42.25 की औसत से 19520 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 264 के बेस्ट स्कोर के साथ कुल 49 शतक और 107 अर्धशतक जड़े हैं। इसके विपरीत विराट कोहली ने 545 मैचों की 612 पारियों में 52.25 की औसत से 27381 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 81 शतक और 142 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4…. टीम इंडिया में फ्लॉप हुए पृथ्वी शॉ का कोहराम, रणजी में खेल डाली 379 रन की ऐतिहासिक पारी