Rohit-Virat

Rohit-Virat: भारतीय टीम को इस साल बहुत से टीमों के साथ सीरीज खेलना है, जिसमें भारत एक दौरा बांग्लादेश का भी करेगा। बता दें अगस्त 2025 में टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है। टीम को बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की वनडे खेलनी है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली पड़ोसी देश का दौरा कर सकते हैं साथ कुछ दिग्गज खिलाड़ीयों के बेटों का डेब्यू भी हो  सकता है।

रिपोर्ट्स आ रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भारतीय क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटे का इस सीरीज से इंटरनेशल क्रिकेट जगत में डेब्यू हो सकता है।

बांग्लादेश सीरीज में Rohit-Virat होंगे टीम का हिस्सा!

Rohit-Virat

भारतीय टीम को अभी इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलना है। इस सीरीज के बाद टीम को अगस्त में बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीर खेलना है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा होंगे। इन दोनों सीनियर प्लेयर के साथ टीम बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी।

सचिन-द्रविड़ के बेटे को मिल सकता है डेब्यू मौका

बता दें बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में मैनेजमेंट कुछ नए टैलेंट को भी मौका दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज में क्रिकेट के 2 दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटे का अर्जुन तेंदुलकर और समित द्रविड़ का डेब्यू हो सकता है। हालांकि इस बात की भी तक की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जल्द  ही ऐसा हो सकता है।

तेज गेंजबाज अर्जुन तेंदुलकर हाल ही में सुर्खियों में थे बता दें उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सफेद  गेंद क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। अर्जुन मौजूदा समय में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे रहे थे। वहीं अगर समित का बात करें तो ऑलराउंडर समित द्रविड़ की बात करें तो वह कर्नाटक अंडर-19 का हिस्सा थे। साथ ही बता दें वह इस सत्र में कूच बिहार ट्रॉफी जीता है।

कुछ ऐसी हो सकती है संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, समित द्रविड़, कुलदीप यावद, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्जुन तेंदुलकर।