Posted inक्रिकेट न्यूज़

VIDEO: “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..”, RCB से हार के बाद दिखा रोहित-कोहली का याराना, तो हार्दिक-क्रुणाल के ब्रो मूमेंट ने भी लूटी महफ़िल

RCB
RCB

IPL 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (MI vs RCB) के रूप में मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला गया है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 221 रन बनाए।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही खराब थी और बाद में बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की मगर ये मुकाबले में जीत के लिए पर्याप्त नहीं थी। इस मुकाबले में मुंबई की टीम 209 रनों पर सिमट गई और इस मुकाबले को बैंगलुरु ने 12 रनों से अपने नाम कर लिया। मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (MI vs RCB) मुकाबले के दौरान कई बेहतरीन विजुअल्स आए और हम आपको उन्हीं विजुअल्स के बारे में बताएंगे।

MI vs RCB मुकाबले के दौरान घटित हुए बेहतरीन घटनाक्रम

"Ye dosti hum nahi todenge..", Rohit-Kohli's friendship was seen after the defeat to RCB, then Hardik-Krunal's bro moment also stole the show
“Ye dosti hum nahi todenge..”, Rohit-Kohli’s friendship was seen after the defeat to RCB, then Hardik-Krunal’s bro moment also stole the show

रोहित-विराट का याराना

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (MI vs RCB) मुकाबले के समाप्त होने के बाद जब सभी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मिल रहे थे। तो इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा भी आमने-सामने आए। इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक दूसरे को गले लगाया और इन्हें इस प्रकार से ग्ले मिलता देख सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।

हार्दिक-क्रुणाल का ब्रोमांस

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (MI vs RCB) मुकाबले के दौरान जब हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या एक-दूसरे के सामने आए तो दोनों ही भाइयों ने मुस्कुराहट के साथ स्वागत किया। इसके बाद मैच के समाप्त होने के बाद दोनों ही भाई एक-दूसरे के सामने आए और गले लग गए। इन दोनों ही भाइयों के मुलाकात को लोग भरत मिलाप की संज्ञा भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2025 POINTS TABLE: 5 मैच-4 हार, मुंबई का बुरा हाल, प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर, RCB समेत इन 3 टीमों का टॉप 4 पक्का

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!