टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. ये सीरीज जून 2025 में खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया में कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है जबकि दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज के लिए भारत की टीम में किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है.
रोहित शर्मा हो सकते हैं Team India से ड्राप
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को टीम से बाहर किया जा सकता है. रोहित की बढ़ती उम्र और उनकी ख़राब फॉर्म उनको ड्राप करने का कारण बन सकती है. यहीं नहीं उन्होंने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच से खुद को बाहर कर दिया था क्योंकि वो रन बनाने में सफल नहीं हो पा रहे थे और अब उनका अगले दो साल के लिए टेस्ट खेलना काफी मुश्किल हो सकता है इसलिए उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है.
रोहित की जगह पर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है. गायकवाड़ ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और उनके प्रदर्शन को रिवॉर्ड करने के लिए उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.
राहुल की जगह रियान को मिल सकता हैं मौका
वहीँ केएल राहुल को भी बहुत सालों से टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा था लेकिन वो उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है इसी को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है. राहुल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शुरुआत अच्छी की थी लेकिन उसके बाद अंत के कुछ मैचों में वो फिर से फ्लॉप हो गए थे. टीम इंडिया अब अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए टीम बनाने की सोच रही है इसलिए नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जा सकती है. इसलिए राहुल को ड्राप करके रियान पराग को मौका दिया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, हर्षित राणा.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.