Buchi Babu Tournament
Buchi Babu Tournament

इन दिनों तमिलनाडु क्रिकेट बोर्ड बुचि बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) को आयोजित कर रहा है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि, बुचि बाबू टूर्नामेंट और दलीप ट्रॉफी में जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहतरेने रहेगा उन्हें ही बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में मौका दिया जाएगा।

बुचि बाबू टूर्नामेंट में रोहित भी खेल रहे हैं और इस समय इनकी टीम ईशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड के खिलाफ मैच खेल रही है और इस मैच में रोहित बल्लेबाजी के दौरान बुरी तरह से असफल हुए हैं।

Buchi Babu Tournament में एक्सपोज हुए रोहित

ईशान की टीम के आगे रोहित की एक ना चली, बुचि बाबू टूर्नामेंट में कटाई नाक, बच्चों वाली टीम के आगे 10 रन भी नहीं बना पाए 1

बुचि बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) में झारखंड की टीम के साथ इस समय हैदराबाद की टीम मैच खेल रही है और हैदराबाद की टीम से रोहित रायडू खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में रोहित रायडू के बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं हो रहा है और ये लगातार खराब प्रदर्शन अपनी टीम के लिए कमजोर कड़ी बनते जा रहे हैं।  रोहित रायडू के इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अब मौका नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही रणजी की टीम में भी जगह मिल पाना मुश्किल है। इन्होंने इस मैच में महज 5 रन बनाए हैं।

अंबाती रायडू के भाई हैं रोहित रायडू

बुचि बाबू टूर्नामेंट में हैदराबाद की टीम से खेल रहे बल्लेबाज रोहित रायडू पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायडू के भाई है। एक तरफ जहां इनके भाई का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहता था तो वहीं इनके प्रदर्शन को देखने के बाद बाद समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। कुछ खेल पत्रकारों और एक्सपर्ट्स का मानना है कि, इन्हें इनके भाई की बदौलत ही टीम में खेलने के लिए जगह मिल रही है। नहीं तो ये टीम में जगह डीजर्व नहीं करते हैं।

कुछ इस प्रकार हैं आकड़े

अगर बात करें रोहित रायडू के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर मिला जुला रहा है। इन्होंने हैदराबाद की टीम के लिए खेलते हुए 24 मैचों की 37 प्रथम श्रेणी पारियों में 43.60 की औसत से 1439 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने फर्स्ट क्लास में 3 शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – शमी-बुमराह-कोहली को आराम, तो रिंकू-संजू-चहल का डेब्यू, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...