Team India Squad For Sri Lanka ODI Series: भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच लास्ट वनडे सीरीज साल 2024 में खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच सीरीज होने जा रही है।
इस बार की सीरीज इंडिया में हो सकती है और इसमें टीम इंडिया (Team India) जीत भी सकती है, क्योंकि इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है।
अगस्त में हो सकती है सीरीज
बता दें कि भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के बीच वनडे सीरीज अगस्त के महीने में हो सकती है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ सीरीज खेलने वाली थी। लेकिन सरकार की मंजूरी नहीं मिलने की वजह से सीरीज को रद्द कर दिया गया और अब इंडिया-श्रीलंका के बीच सीरीज हो सकती है।
रोहित शर्मा कप्तानी करते आ सकते हैं नजर
दरअसल, खबरें आ रही थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब वनडे फॉर्मेट से बाहर कर दिए जाएंगे और उनके बाद टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल संभालेंगे।
हालांकि बीसीसीआई (BCCI) के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने हाल ही में बताया है कि रोहित-विराट को अभी कहीं जाने की जरूरत नहीं है। यानी यह दोनों संन्यास नहीं लेंगे और आगे भी खेलते नजर आएंगे। ऐसे में श्रीलंका वनडे सीरीज अगर होती है, तो यही खिलाड़ी टीम को लीड करते दिखाई दे सकते हैं।
🚨”Rohit Sharma will be available for ODIs and will lead the team”
– BCCI vice president Rajeev Shukla pic.twitter.com/a0eSrDh4Pf
— vinaygupta 🇮🇳(X-influencer) (@VinayGu27264503) July 16, 2025
यह भी पढ़ें: चौथे टेस्ट मैच से पहले गंभीर ने चला अपना दांव, चुपके से 2 धाकड़ खिलाड़ियों की टीम इंडिया में करवाई एंट्री
विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
मालूम हो कि विराट कोहली-रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई भी मुकाबला खेलते दिखाई नहीं दिए हैं। लेकिन श्रीलंका वनडे सीरीज में यह दिखाई दे सकते हैं। इनके अलावा रियान पराग भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
यही नहीं बल्कि भारत के लिए एक लंबे समय से वनडे सीरीज में खेलते दिखाई नहीं दिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की भी टीम में वह वापसी हो सकती है। अगर सब कुछ सही रहता है तो नीतीश कुमार रेड्डी भी सीरीज में आपको दिखाई दे सकते हैं।
श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
नोट: बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड का ऐलान किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा पृथ्वी शॉ निकला ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर सिम्पथी लेकर करता वापसी, फिर होता लगातार फेल