PAK VS IND: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान बनाम भारत (PAK VS IND) मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 242 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शतकवीर बने।
भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली है। 242 रनों के टोटल को भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान बनाम भारत (PAK VS IND) मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं और इनमें से विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।
PAK VS IND मैच के दौरान बने रिकॉर्ड्स
1. चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने अपना पहला शतक लगाया है।
2. विराट कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने एशिया कप, वर्ल्डकप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाया है।
3. ODI क्रिकेट में 158 कैचों के साथ विराट कोहली सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पहले पायदान पर आ गए हैं। इसके साथ ही ये दुनिया के तीसरे खिलाड़ी भी बन चुके हैं।
4. ODI क्रिकेट में विराट कोहली (287 पारियों में) सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
5. विराट कोहली ने वनडे में 287 पारियों में 124 अर्धशतक से अधिक 50+ से अधिक का स्कोर बनाया है
6. रोहित शर्मा के नाम अब ओडीआई क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 181 पारियों में 9019 रन हो गए हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज इन्होंने सबसे कम पारियों में इस आकड़े को अपने नाम किया है।
7. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार पांचवें मुकाबले में जीत हासिल की है। इसके साथ ही दुबई के मैदान में लगातार तीसरी ओडीआई मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है।
8. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 200 विकेट ले लिए हैं।
9. लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब 303 विकेट हो गए हैं।
10. कुलदीप यादव का पाकिस्तान के खिलाफ पिछली 6 ओडीआई पारियों में प्रदर्शन
1/37, 2/41, 2/32, 5/25, 2/35, 3/40
11. मोहम्मद रिजवान स्पिनर्स के खिलाफ बाहर निकल कर खेलते हुए
75 – गेंदें
126 – रन
पांच मर्तबा आउट
औसत – 25.20
12. रोहित बनाम शाहीन वनडे में
5 – पारी
60 – गेंदें
53 – रन
3 – आउट
17.66 – औसत
88.33 – विकेट
13. 43/1 – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शाहीन शाह अफरीदी के द्वारा डाला गया सबसे मंहगा शुरुआती स्पेल है।
इसे भी पढ़ें – पंत कप्तान, यशस्वी उपकप्तान, अर्जुन, पराग, तिलक का डेब्यू, साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम आई सामने