Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित शर्मा के बाद उनका ये साथी भी कर TEST से संन्यास का ऐलान, भारत के लिए खेले 105 टेस्ट मैच

Rohit Sharma

Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कल संन्यास का ऐलान किया. रोहित के संन्यास की खबर ने सभी को चौंका कर रख दिया. रोहित के फैंस उनके अचानक लिए फैसले से काफी दुखी हुए. वहीं रोहित के संन्यास के बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि टीम इंडिया के कई और सीनियर खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

इस रेस में सबसे आगे है रोहित शर्मा के साथ का. रोहित शर्मा के साथी जो कि 100 से भी ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं वो जल्द ही टीम इंडिया से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. इस खिलाड़ी का नाम सुनते ही विरोधी टीम के होश उड़ जाते थे. वहीं अब ये खिलाड़ी टीम इंडिया को अलविदा कहने जा रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी.

ये खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बात की जानकारी दी कि वो अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने वाले हैं. उनके इस फैसले के बाद टीम इंडिया में हलचल मच गई है. ये खबर सामने आ रही है कि टीम में और भी सीनियर खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इस सूची में जो नाम सबसे पहले आता है वो है भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा. इशांत लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन अब तक उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है.

क्यों संन्यास ले सकते हैं इशांत

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा एक लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद वो टीम से ड्रॉप हो गए. इशांत शर्मा की उम्र अभी 36 साल है. इशांत की बढ़ती हुई उम्र उनके संन्यास का एक कारण बन सकती है. जिस हिसाब से फिलहाल टीम में युवाओं पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है वहां इशांत शर्मा कहीं भी फिट बैठते हुए नहीं दिखते हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि इशांत भी जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: PBKS vs DC मैच रद्द होते ही पूरी तरह पलटा IPL 2025 पॉइंट्स टेबल, इन 5 टीमों के लिए खत्म हुआ प्लेऑफ का सफर

कैसे हैं इशांत के आंकड़े

अगर इशांत के आंकड़ों को देखें तो इशांत का टेस्ट क्रिकेट में एक लंबा अनुभव है. इशांत ने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 105 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3.16 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 311 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 32.40 की औसत से गेंदबाजी की है. इशांत के नाम 11 फाइफर भी है.

ये भी पढ़ें: अगले 20 सालों के लिए PSL लीग हुई खत्म! भारत ने पाकिस्तान को दिया करोड़ों का जख्म

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!