Rohit Sharma : BCCI ने खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का कल ऐलान कर दिया. इस ऐलान के साथ ही कई और बड़ी जानकारी भी निकल कर सामने आ रही है. कहा ये जा रहा है कि इस कॉन्ट्रैक्ट के साथ ही हिटमैन के संन्यास की तारीख का ऐलान भी लगभग तय हो गया है. ये पक्का हो गया है कि आखिर कब हिटमैन संन्यास लेने वाले हैं. इस तारीख के सामने आने के बाद से ही फैंस काफी ज़्यादा उदास दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कब हिटमैन संन्यास का ऐलान करने वाले हैं.
रोहित शर्मा के लिए साबित हो सकता है आखिरी क्रिकेटिंग सीजन
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए खुशी की खबर कल सामने आई. कल खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान BCCI ने किया. वहीं इसी के साथ टीम इंडिया के फैंस को एक बड़ा झटका भी लगा. दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की तारीख भी सामने आ गई है. खबरों की माने तो रोहित शर्मा अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप से पहले अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इस दावे के पीछे कई बड़ी वजह भी शामिल है. आइए आपको उन दावों को भी बताते हैं.
ये सीरीज रोहित शर्मा के लिए साबित हो सकती है आखिरी
खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट अगले साल मार्च तक का है. ऐसे में अगले साल भारत को जनवरी के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. इस सीरीज पर 5 एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ये सीरीज रोहित शर्मा की आखिरी सीरीज हो सकती है. वो बतौर कप्तान और खिलाड़ी इस सीरीज में अपना आखिरी मुकाबला खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. वहीं इसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो जाएगा.
इस दिन खेल सकते है आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला
ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका आखिरी मुकाबला जनवरी 2026 में होने वाला है. क्योंकि उसके बाद विश्वकप है और फिर आईपीएल शुरू हो जाएगा. इसके बाद जुलाई के महीने में टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी और सीरीज खेलेगी लेकिन तब तक रोहित का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो सकता है. और वो टीम इंडिया से संन्यास ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: SRH vs MI MATCH PREVIEW: जीत का चौका लगाने को Mumbai Indians तैयार, पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, प्लेइंग इलेवन